सऊदी अरब ने आठ लोगों और 11 संस्थाओं को ब्लैकलिस्ट किया

सऊदी अरब ने आठ लोगों और 11 संस्थाओं को ब्लैकलिस्ट किया

INTERNATIONAL


सऊदी अरब के प्रेजिडेंसी ऑफ़ स्टेट सिक्यॉरिटी ने आठ लोगों और 11 संस्थाओं को ब्लैकलिस्ट कर दिया है.
सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक़ इन लोगों को यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों का समर्थन करने के आरोप में ब्लैकलिस्ट किया गया है.
इन लोगों को ब्लैकलिस्ट किया गया है
सालेह बिन मोहम्मद बिन हमद बिन शाजेया- यमन नागरिक
नबील बिन अब्दुल्लाह बिन अली अल-वज़ीर- यमन नागरिक
इस्माइल बिन इब्राहिम अल-वज़ीर- यमन नागरिक
क़ुसे बिन इब्राहिम अल-वज़ीर – यमन नागरिक
अली बिन नासिर क़ारशा- यमन नागरिक
ज़ैद बिन अली बिन याहिया अल-शर्फ़ी – यमन नागरिक
अब्दुल्लाह बिन अबकर अब्देलबारी- यमन नागरिक
सद्दाम बिन अहमद बिन मोहम्मद अल-फ़कीह- यमन नागरिक
इन संस्थाओं को ब्लैकलिस्ट किया गया है
सैम ऑयल कंपनी फ़ॉर ट्रेडिंग एंड ऑयल सर्विसेज़ लिमिटेडअल-ज़हरा फ़ॉर ट्रेड एंड एजेंसीज़
यमन टावर्स एंड ब्लैक गोल्ड कंपनी
फ्युएल ऑयल फ़ॉर इंपोर्ट ऑफ़ पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स
साल्म रोडफ़ॉर ट्रेड एंड इंपोर्ट
अबकार ऑयल सर्विसेज़
अल-फ़कीह इंटरनेशनल फ़ॉर ट्रेड, इंडस्ट्री एंड ऑयल सर्विसेज़ लिमिटेड
सबा इंटरनेशनल फ़ॉर टोबैको लिमिटेड
ऑयल प्राइमर
यमन एबट ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड
सहारे फ़ॉर एक्सचेंज एंड मनी ट्रांसफ़र्स
यमन के जिन नागरिकों को ब्लैकलिस्ट किया गया है, उन पर आरोप है कि उन्होंने हूती विद्रोहियों की वित्तीय सहायता की और साथ ही ईंधन की तस्करी जैसी गतिविधियों में भी शामिल थे. इन आठ में से चार लोगों के बारे में कहा जा रहा है कि वे सीधे तौर पर अल-क़ायदा से जुड़े हुए हैं.
जिन संस्थाओं को ब्लैकलिस्ट किया गया है उनके मुख्यालय यमन में हैं और उन पर भी हूती विद्रोहियों को वित्तीय मदद करने का आरोप है.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh