आरएसएस की परिकल्पना ‘एक शमशान, एक शिवालय, एक जलाशय’ को सकार किया जा रहा
हिन्दू एकता और समाज में समरसता के भाव को मजबूत करने के लिए अभिनव प्रयोग
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की हिन्दू समाज को एकजुट रखने के लिए परिकल्पना है- ‘एक शमशान, एक शिवालय, एक जलाशय’। इस परिकल्पना को साकार रूप दे रहा है सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र मोक्षधाम, शाहगंज आगरा। आइए, जानते हैं कैसे?
मोक्षधाम के जीर्णोद्धार में एक नया अध्याय जोड़ते हुए हिन्दू एकता और समाज में समरसता के भाव को मजबूत करते हुए राकेश जाटव और उनकी पत्नी के हाथों मंदिर का भूमि पूजन कराया गया।
इस मौके पर आरएसएस के प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुलश्रेष्ठ, प्रांत प्रचार प्रमुख केशव शर्मा, विभाग संगठन मंत्री सेवा भारती सुनील, वासुदेव, रघुराज, ओ एस गर्ग, छीतल मल गर्ग, गुलशन, नीलेन्द्र, मनोज और समिति के हरनारायण गर्ग, देवेश महेश्वरी, योगेंद्र मिश्रा, राहुल आर्या, रोहित आर्या, विकास कुलश्रेष्ठ, योगेंद्र कटारा आदि शामिल रहे।
डॉ. भानु प्रताप सिंह की हिंदी और अंग्रेजी में पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कार्यक्रम संयोजक और समिति सचिव आशीष पाराशर ने बताया कि सत्यवादी राजा हरिश्चन्द्र मोक्ष धाम में भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इसमें समाज का सहयोग रहेगा। यह मंदिर सामाजिक समरसता का संदेश देगा।
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025