आगरा के सूरसदन में होगा कला ऋषि पद्मश्री योगेंद्र दा का जन्म शताब्दी समारोह

ENTERTAINMENT

संस्कार भारती आगरा (ब्रज प्रांत) शाखा कर रही विशाल आयोजन

तैयारियां चरम पर, संस्कृति भवन में आमंत्रण पत्र किया जारी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल सहित कई गणमान्य हस्तियाँ करेंगी सहभागिता

सत्यनारायण मौर्य देंगे राष्ट्रीयता से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

साहित्य, संगीत, चित्रकला, नाट्य एवं लोक कला से जुड़ी दो दर्जन से अधिक स्थानीय संस्थाओं का होगा अभिनंदन

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India.  कला एवं साहित्य को समर्पित अखिल भारती संस्था संस्कार भारती आगरा (ब्रज प्रांत) द्वारा ‘हमारी संस्कृति हमारी पहचान’ की मूल भावना के साथ संस्कार भारती के संस्थापक कला ऋषि पद्मश्री माननीय योगेंद्र दा (बाबा) का जन्म शताब्दी समारोह 7 जनवरी, रविवार को दोपहर 2:00 बजे से सूरसदन में आयोजित किया जाएगा।

आजकल संस्कार भारती के कार्यकर्ता आयोजन की तैयारी में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को बाग फरजाना स्थित संस्कृति भवन में जन्म शताब्दी समारोह का आमंत्रण पत्र आयोजकों द्वारा विमोचन करके जारी किया गया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. मनोज कुमार पचौरी और ओम स्वरूप गर्ग ने बताया कि योगेंद्र दा के जन्म शताब्दी समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल मुख्य वक्ता रहेंगे। माही इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सीए संजय अग्रवाल मुख्य अतिथि रहेंगे। तपन ग्रुप के चेयरमैन व प्रमुख समाजसेवी सुरेश चंद्र गर्ग समारोह की अध्यक्षता करेंगे। प्रख्यात अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. डीवी शर्मा स्वागताध्यक्ष रहेंगे। भाजपा ब्रज क्षेत्र कोषाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल मघटई वाले विशिष्ट सहयोगी की भूमिका में रहेंगे।

आदरणीय नव वर्ष 2024 की मंगल कामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
आइए, इस वर्ष कुछ नया करें। सकारात्मक बनाने वाली पुस्तक पढ़ें और दूसरों को उपहार में दें मात्र 49 रुपए में।

डॉ. भानु प्रताप सिंह, पत्रकार, आगरा
9412652233

आपकी जिंदगी बदलने वाले विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय 10 नेताओं के 10 जादुई विचार’

10 Magical Thoughts & 10 Most Popular Global Leaders : That Can Change Your Life

फाइव स्टार रेटिंग और कमेंट का भी अनुरोध है।

कार्यक्रम संयोजक यतेंद्र सोलंकी और इं. प्रखर अवस्थी ने बताया कि समारोह में विख्यात कलाविद् माननीय सत्यनारायण मौर्य (बाबा) द्वारा राष्ट्रीयता से ओतप्रोत गीत-संगीत और चित्रकला पर आधारित हृदय स्पर्शी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
आयोजन से जुड़े नंदनंदन गर्ग ने बताया कि समारोह में साहित्य, संगीत, चित्रकला, नाट्य एवं लोक कला से जुड़ी दो दर्जन से अधिक स्थानीय संस्थाओं का अभिनंदन किया जाएगा।
डॉ. साधना सिंह के नेतृत्व में उनकी सहयोगी टीम द्वारा सूरसदन गैलरी में चित्रकला प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी।
आमंत्रण पत्र विमोचन के दौरान संस्कार भारती के अखिल भारतीय अधिकारी बांकेलाल गौड़, राज बहादुर सिंह राज, तपन ग्रुप के चेयरमैन सुरेश चंद्र गर्ग, वीरेंद्र अग्रवाल मघटई वाले, डॉ. लव कुश मिश्रा, डॉ. विनोद माहेश्वरी, हरिमोहन सिंह कोठिया, डॉ. केशव शर्मा, मानवेंद्र जी, डॉ. सरोज भार्गव, डॉ. साधना सिंह, डॉ. अंशु अग्रवाल, विजय ढोरे, राम अवतार यादव, इंजी. नीरज अग्रवाल, हरीश अग्रवाल ढपोरशंख, योगेश अग्रवाल, अनीता भार्गव, छीतरमल गर्ग, आशीष जैन, मुरारी लाल वर्मा, डॉ. ममता बंसल, सुरेश चंद्र अग्रवाल, तरुण सिंह, मीना अग्रवाल और डॉ. राकेश भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। संचालन नंद नंदन गर्ग ने किया।

Dr. Bhanu Pratap Singh