मेरठ। भाजपा नेता संगीत सोम ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक बेटी से जुड़े गंभीर मामले पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है। संगीत सोम ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव को आज दलितों की याद आ रही है, जबकि उनके कार्यकाल में दलितों के नाम पर रखे गए जिलों के नाम बदले गए और दलितों के साथ अन्याय हुआ।
संगीत सोम ने कहा कि कुछ “छुटभैया नेता” भी इस संवेदनशील मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने फफूंडा गांव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां एक बेटी के साथ छह लोगों ने दुष्कर्म किया और बाद में उसने आत्महत्या कर ली थी। उस मामले में भी कार्रवाई की मांग उठी थी, लेकिन क्या तब इसी तरह के धरने और राजनीति हुई? उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अब केवल चुनिंदा मामलों पर ही राजनीति की जाएगी।
भाजपा नेता ने स्पष्ट किया कि यह गांव उनका अपना है और पीड़ित परिवार के साथ पूरा गांव खड़ा है। उन्होंने कहा कि यहां न कोई दलित है और न ठाकुर—पूरा गांव एक परिवार की तरह पीड़ित के साथ न्याय के लिए खड़ा है और उसे हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कपसाड़ कांड को लेकर गुरुवार रात से ही समाजवादी पार्टी भाजपा पर लगातार हमलावर है। एक ओर सोशल मीडिया के माध्यम से अखिलेश यादव सरकार पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सरधना विधायक अतुल प्रधान भी गुरुवार से सक्रिय होकर घटनाक्रम को लेकर प्रदर्शन और बयानबाजी कर रहे हैं।
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026