पिछले साल बॉलीवुड के लेजेंड एक्टर दिलीप कुमार की मौत के बाद से उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो कम ही दिखाई देती हैं। वह अपने में रहती हैं और लोगों से भी कम ही मिलती-जुलती हैं। मानो जैसे उन्होंने खुद को एकदम अलग ही कर लिया हो। पति के निधन के बाद से वह अकेली हो गई हैं। हालांकि उनके दोस्तों ने उन्हें समझाने की और बात करने की कई दफा कोशिश की लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी स्थिति के बारे में कुछ चौंकाने वाली बातें बताई हैं, जिससे उनके चाहने वालों को थोड़ा धक्का लग सकता है।
खास बातचीत में जब सायरा से पूछा गया कि क्या वह अपनी ही दुनिया में खो गई हैं, तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं बहुत परेशान हूं। मैं इस क्षति से बाहर नहीं निकल सकती। मैं कैसे इससे उबर सकती हूं। नहीं कर सकती मैं।’ एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘मैं सब-कुछ बहुत खुशी-खुशी से कर रही थी। सब ठीक था। हम दोनों साथ में थे। मुझे साहब के साथ घर पर रहना अच्छा लगता था। खैर, मैं कोई बाहर घूमने वाली या फिर पार्टी करने वाली व्यक्ति नहीं हूं। आज मैं घर से बाहर तक नहीं निकलना चाहती हूं।’
सायरा बानो को नहीं पसंद है ये मिलना-जुलना
जब एक्ट्रेस से ये पूछा गया कि वह ऐसे कब तक रहेंगी, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मुझे नहीं पता। शायद तब तक जब तक मैं इससे बाहर नहीं आ जाती क्योंकि उसके पहले बाहर निकलने का कोई मतलब नहीं है।’ भीड़ में वह खुद को कब अकेला और खोया हुआ महसूस करती हैं, इस पर वह बोलीं, ‘मुझे हारा हुआ महसूस नहीं होगा। बात बस इतनी सी है कि मुझे अपनी जिंदगी में साहब की सख्त जरूरत है। खुलकर बोलूं तो मुझे लोगों से घुलना-मिलना पसंद नहीं। शायद मुझे सिर्फ अपने करीबी दोस्तों के साथ अच्छा लगता है। मैं बहुत खुशकिश्मत हूं कि बहुत सारे लोग मेरे बारे में चिंतित हैं। लेकिन अभी के लिए मैं मेडिटेशन और प्रेयर कर रही हूं।’
सायरा बानो की मानें तो उन्हें अकेले में शांति मिलती है। सुकून मिलता है। एक्ट्रेस ने बताया कि कई लोग इस तरह की स्थिति से जल्द बाहर आ जाते हैं लेकिन शायद उनका दिलीप साहब से कुछ ज्यादा ही लगाव था, जिस वजह से वह इससे बाहर आने में समय ले रही हैं।
-एजेंसियां
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025
- ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में बड़ा ड्रामा: दीप्ति का बलिदान बना दर्द की वजह, कादंबरी की साजिश से मचेगा हंगामा! - October 29, 2025