रूस के ‘जिगरी दोस्‍त’ बेलारूस ने भी अब यूक्रेन को लेकर पश्चिमी देशों को आंख दिखाई, तीसरे विश्‍वयुद्ध की चेतावनी दी

NATIONAL


यूक्रेन और रूस के बीच लगातार 5वें दिन भीषण जंग जारी है। रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव को चारों ओर से घेर चुकी है और हर तरफ रूसी टैंक नजर आ रहे हैं। नाटो देशों के प्रतिबंध से भड़के रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने अपनी परमाणु फोर्स को अलर्ट कर दिया है। इस बीच रूस के ‘जिगरी दोस्‍त’ बेलारूस ने भी अब यूक्रेन को लेकर पश्चिमी देशों को आंख दिखाई है और तीसरे विश्‍वयुद्ध की चेतावनी दी है। बेलारूस के तानाशाह अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने रूस से इच्‍छा जताई है कि उसे परमाणु बम दिए जाएं।
यूक्रेन की जंग में न तो पुतिन झुकने को तैयार हैं और न ही पश्चिमी देश। रूस के खिलाफ कई कड़े प्रतिबंध लगाने वाले पश्चिमी देशों ने ऐलान किया है कि वे अब बेलारूस को फाइटर जेट भी देंगे। इससे पहले पश्चिमी देश यूक्रेन को स्टिंगर मिसाइल, जेवलिन हजारों की तादाद में राइफल दे चुके हैं। इस हथियारों के बल पर यूक्रेन की सेना ने रूस को व्‍यापक नुकसान पहुंचाया है। इस जंग में अब उस समय नया मोड़ आता दिख रहा है, जब बेलारूस ने कथित रूप से रूस को अपने देश में परमाणु बम रखने की अनुमति दे दी।
बेलारूस अब अपनी सीमा में परमाणु हथियार रखने जा रहा
बेलारूस की सीमा यूक्रेन से लगती है। बेलारूस रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी इस जंग में अब तक आधिकारिक रूप से अलग था लेकिन अब अमेरिका की ओर से आशंका जताई जा रही है कि बेलारूस की सेना पुतिन की सेना के साथ मिल सकती है। अभी बेलारूस में अभ्‍यास करने गए रूसी सैनिक वहां से चेर्नोबिल के रास्‍ते यूक्रेन में घुस आए हैं। कीव इंड‍िपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक बेलारूस अपने गैर परमाणु हथियार के दर्जे और निष्‍पक्ष रहने के फैसले को खत्‍म करने जा रहा है।
कीव इंड‍िपेंडेंट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बेलारूस अब अपनी सीमा के अंदर परमाणु हथियार रखने जा रहा है। इसके लिए 65.16 प्रतिशत लोगों ने कथित तौर पर संव‍िधान संशोधन को अपनी अनुमति दे दी है। इस नए जनमत संग्रह से रूस को अब कथित तौर पर यह अनुमति मिल गई है कि रूस अपने पड़ोसी देश का इस्‍तेमाल परमाणु मिसाइल लॉन्‍च करने के लिए कर सकता है। इससे पहले रूस और बेलारूस के हजारों सैनिकों ने यूक्रेन पर हमले से ठीक पहले व्‍यापक अभ्‍यास किया था।
तीसरे विश्‍व युद्ध का नाम लेकर यूक्रेन को डराना चाहते हैं लुकाशेंको
माना जा रहा है कि यूक्रेन में फंसे रूस की मदद के लिए बेलारूस के तानाशाह परमाणु हमले की धमकी देने में जुटे हैं। अलेक्जेंडर लुकाशेंको परमाणु बम और तीसरे विश्‍व युद्ध का नाम लेकर यूक्रेन को डराना चाहते हैं। लुकाशेंको ने अमेरिका समेत पश्चिमी देशों पर आरोप लगाया है कि वे यूक्रेन युद्ध के जरिए रूस को तीसरे विश्‍वयुद्ध की ओर ढकेल रहे हैं। बेलारूस के तानाशाह ने जोर देकर कहा कि रूस के खिलाफ अमेरिका और ब्रिटेन के प्रतिबंध रूस के यूक्रेन में हमले को बढ़ा रहे हैं।
यूरोप के आखिरी तानाशाह लुकाशेंको ने कहा, ‘अब कई बातें बैंकिंग सेक्‍टर, गैस, तेल, स्विफ्ट को लेकर हो रही हैं। यह युद्ध से ज्‍यादा खराब है। यह रूस को तीसरे विश्‍वयुद्ध की ओर ढकेल रहा है। हमें यहां पर संयम बरतने की जरूरत है ताकि संकट में न फंस जाएं क्‍योंकि परमाणु युद्ध सबकुछ खत्‍म कर देगा।’ इससे पहले लुकाशेंको ने चेतावनी दी थी कि अगर यह युद्ध चलता रहा तो यूक्रेन मांस के ढेर में बदल जाएगा। बेलारूस के राष्‍ट्रपति ने कहा कि अगर यह युद्ध जारी रहा तो बहुत गंभीर होने जा रहा है। यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेन्‍स्‍की अमेरिकी या किसी अन्‍य बंकर में छिपे नहीं रह सकते हैं। यही वजह है कि युद्ध बंद होना चाहिए।
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh