रूस ने कहा है कि वह 12 रूसी राजनयिकों को हटाने के अमेरिका के फ़ैसले के बाद जवाबी कार्रवाई में कई अमेरिकी राजनयिकों को अपने देश से निष्कासित करेगा.
बीते महीने अमेरिका ने न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मिशन से रूसी राजनयिकों को राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए निष्कासित कर दिया था. और बाद में अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र में एक अतिरिक्त रूसी राजनयिक के जासूस होने का दावा करते हुए उन्हें निष्कासित कर दिया.
सोमवार को रूस में अमेरिकी राजदूत जॉन सुलिवन को तलब किया गया और राष्ट्रपति जो बाइडन के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को “युद्ध अपराधी” कहने पर रूस के विदेश मंत्रालय ने विरोध जताया.
अमेरिका के विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि उन्हें “23 मार्च को रूसी विदेश मंत्रालय से ‘पर्सोना नॉन ग्रेटा’ घोषित किए गए राजनयिकों की एक सूची मिली है.”
‘पर्सोना नॉन ग्रेटा’ एक ऐसा शब्द है जिसका मतलब है वह व्यक्ति जिसका रूस में स्वागत नहीं है, ना ही उसे रूस में स्वीकार किया जाएगा.
यह स्पष्ट नहीं है किइस आदेश से कितने अमेरिकी राजनयिक प्रभावित होंगे और उन्हें रूस से कब निष्कासित किया जाएगा.
-एजेंसियां
- यूजीसी नियम वापस लें या मुझे इच्छामृत्यु दें..स्वामी परमहंस आचार्य ने पीएम मोदी को पत्र लिख की भावुक और तीखी अपील - January 27, 2026
- 20 साल का इंतजार खत्म: भारत-यूरोपीय संघ के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर मुहर, निर्यातकों की चमकेगी किस्मत - January 27, 2026
- UGC के नए नियमों पर ‘सवर्ण’ आक्रोश, रायबरेली में सांसदों को भेजी गईं चूड़ियां, संभल में काली पट्टी बांध निकली बाइक रैली - January 27, 2026