रूस ने कहा है कि वह 12 रूसी राजनयिकों को हटाने के अमेरिका के फ़ैसले के बाद जवाबी कार्रवाई में कई अमेरिकी राजनयिकों को अपने देश से निष्कासित करेगा.
बीते महीने अमेरिका ने न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मिशन से रूसी राजनयिकों को राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए निष्कासित कर दिया था. और बाद में अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र में एक अतिरिक्त रूसी राजनयिक के जासूस होने का दावा करते हुए उन्हें निष्कासित कर दिया.
सोमवार को रूस में अमेरिकी राजदूत जॉन सुलिवन को तलब किया गया और राष्ट्रपति जो बाइडन के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को “युद्ध अपराधी” कहने पर रूस के विदेश मंत्रालय ने विरोध जताया.
अमेरिका के विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि उन्हें “23 मार्च को रूसी विदेश मंत्रालय से ‘पर्सोना नॉन ग्रेटा’ घोषित किए गए राजनयिकों की एक सूची मिली है.”
‘पर्सोना नॉन ग्रेटा’ एक ऐसा शब्द है जिसका मतलब है वह व्यक्ति जिसका रूस में स्वागत नहीं है, ना ही उसे रूस में स्वीकार किया जाएगा.
यह स्पष्ट नहीं है किइस आदेश से कितने अमेरिकी राजनयिक प्रभावित होंगे और उन्हें रूस से कब निष्कासित किया जाएगा.
-एजेंसियां
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025