अमेरिका ने यूक्रेन को नेटो में शामिल होने से रोकने की रूस की मांग को ख़ारिज कर दिया है.
अमेरिका ने ये फ़ैसला तब लिया है जब यूक्रेन पर रूसी हमले का ख़तरा बना हुआ है.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने यूक्रेन संकट के समाधान को लेकर रूस को आधिकारिक प्रतिक्रिया देते हुए इस फ़ैसले की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि वो रूस को ‘‘आगे बढ़ने के लिए एक गंभीर कूटनीतिक रास्ते की पेशकश कर रहे हैं, रूस को उसे अपनाना चाहिए.’’
अमेरिका की प्रतिक्रिया पर रूसी मंत्री ने कहा कि उनका देश एंटनी ब्लिंकन की प्रतिक्रिया का अध्ययन करेगा.
रूस ने नेटो सैन्य गठबंधन के विस्तार और उससे जुड़े सुरक्षा मुद्दों को लेकर अपनी चिंताओं की एक सूची जारी की है.
इस मांग में ये भी शामिल है कि यूक्रेन और अन्य देशों पर नेटो गठबंधन में शामिल होने पर प्रतिबंध लगाया जाए.
लेकिन, एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि ”अमेरिकी प्रतिक्रिया ने हमारे मूल सिद्धांतों को स्पष्ट कर दिया है जिसमें नेटो जैसे सुरक्षा गठबंधन में शामिल होने की यूक्रेन की संप्रमुभता और अधिकार भी शामिल है.”
हाल के हफ़्तों में रूस ने यूक्रेन की सीमा पर बड़ी संख्या में सैनिक तैनात किए है. पश्चिमी देशों ने इसे यूक्रेन पर हमले की तैयारी बताया है जबकि रूस इससे इंकार कर रहा है.
-एजेंसियां
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025
- Agra News: नशे में हंगामे से उपजा खौफनाक अंजाम, बेटे ने की पिता की हत्या, शव बोरे में भरकर यमुना में फेंका - October 28, 2025