यूक्रेन पर समझौता करने के लिए तैयार रूस, राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा बयान

INTERNATIONAL





नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बात की। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन युद्ध पर समझौता करने की बात कही। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चर्चा के लिए कोई पूर्व शर्त नहीं है लेकिन किसी भी सौदे में वैध यूक्रेनी अधिकारियों को शामिल किया जाना चाहिए।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन ने कहा कि रूस राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की समेत किसी से भी बातचीत के लिए तैयार है। पुतिन ने एक अमेरिकी समाचार चैनल के रिपोर्टर से कहा कि उन्होंने सालों से ट्रंप के साथ बात नहीं की है, लेकिन संघर्ष पर चर्चा करने के लिए उनसे मिलने के लिए तैयार हैं।

पुतिन ने अस्थायी संघर्ष विराम पर क्या कहा?

पुतिन ने उन दावों को खारिज कर दिया कि रूस कमजोर स्थिति में था। उन्होंने कहा कि 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से देश मजबूत हो गया है। जबकि पुतिन ने कहा कि रूस बातचीत के लिए तैयार है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कीव को भी समझौते के लिए तैयार रहना चाहिए। पुतिन ने स्थायी शांति समझौते के पक्ष में अस्थायी संघर्ष विराम की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया।

पुतिन ने पत्रकारों को जवाब देते हुए ओरेश्निक हाइपरसोनिक मिसाइल पर भी बात की, जिसका इस्तेमाल रूस ने पहले ही एक यूक्रेनी सैन्य कारखाने पर कर चुका है। उन्होंने कहा कि वह यूक्रेन में एक और लॉन्च आयोजित करने के लिए तैयार हैं और देखेंगे कि क्या पश्चिमी एयर डिफेंस सिस्टम इसे मार गिरा सकती है। हालांकि, उस दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने ब्रुसेल्स में यूरोपीय परिषद की बैठक में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पुतिन के मिसाइल को इस्तेमाल किए जाने पर चर्चा की और कहा, “क्या आपको लगता है कि वह एक समझदार व्यक्ति हैं?”


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.




Dr. Bhanu Pratap Singh