रोजगार भारती आगरा कौशल विकास मिशन के अंतर्गत कंप्यूटर एकाउंटिंग एवं कार्यालय सहायक तथा सिलाई प्रशिक्षण के अंतर्गत फैशन डिजायनिंग कोर्स के समापन पर प्रमाणपत्र वितरित
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. रोजगार भारती आगरा कौशल विकास मिशन के अंतर्गत कंप्यूटर एकाउंटिंग एवं कार्यालय सहायक तथा सिलाई प्रशिक्षण के अंतर्गत फैशन डिजायनिंग कोर्स चला रहा है। इसके समापन पर प्रमाणपत्र वितरित किए गए। सभी प्राक्षिणार्थियों को आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा और आर.एस.एस. के विभाग प्रचारक आंनद जी ने प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रशिक्षण से पारंगत बहनों द्वारा बनाये गए फैशनयुक्त वस्त्रों क़ी प्रदर्शनी भी लगायी गई। इसका अवलोकन करते हुए महापौर हेमलता दिवाकर ने सराहना की।
इस अवसर पर महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने कहा कि भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है। इसमें रोजगार भारती आगरा जिस प्रकार युवाओं को कौशल विकास के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाकर आत्मनिर्भर बना रही है, वो मील का पत्थर साबित होगा।

आरएसएस के विभाग प्रचारक आंनद जी ने कहा कि किसी भी राष्ट्र कि प्रगति में उस देश के नौजवान का सबसे बड़ा योगदान होता है। भारत में 64% युवा हैँ जो भारत को विश्व में सबसे युवा देश का गौरव दिलाते हैं। भारत को यदि विश्व गुरु बनना है तो इस देश के युवाओं को हुनर सीखना ही होगा क्योंकि कोई कार्य छोटा नहीं होता। शिक्षा ग्रहण करके हम उस कार्य को स्मार्ट तरीके से करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैँ।
रोजगार भारती के महामंत्री प्रमोद चौहान ने रोजगार भारती द्वारा चलाये जा रहे अन्य प्रशिक्षण कोर्स जैसे प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, कंप्यूटर हार्ड वर्किंग, कारपेंटर इत्यादि क़ी जानकारी दी।

रोजगार भारती के अध्यक्ष किशोर खन्ना ने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया कि कौशल विकास के माध्यम से सीख रहे हुनर युक्त (स्किल) लेबर क़ी आवश्यकता देश में बहुत अधिक है क्योंकि देश में स्किल लेबर क़ी बहुत कमी है। इस प्रकार के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाकर हम इस कमी को दूर कर सकते हैँ ।
रोजगार भारती के सह विभाग संयोजक राजवीर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। नितिन बहल विभाग संयोजक रोजगार भारती ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस अवसर पर सीए सर्वेश बाजपेयी, रमाशंकर सिंह, विवेक मिश्रा, पंकज कपूर, यतेंद्र द्विवेदी, रतन प्रताप सिंह, नरेंद्र शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, अनुज, संजय मिश्रा, सचिन महानगर प्रचारक रामबाग, विमल महानगर प्रचारक पूर्वी, गौरव, पवन, मनीष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
CM योगी पर मारा ताना तो बुलडोजर में बारात लेकर पहुंच गया दूल्हा, वीडियो हुआ वायरल
- बिहार की बेटी को न्याय कब? तेज प्रताप यादव ने लिखा पीएम मोदी और सीएम योगी को पत्र, स्नेहा सिंह हत्याकांड में खोला मोर्चा - January 21, 2026
- आगरा में गूंजेगा साइरन: 23 जनवरी को पुलिस लाइन में होगी ‘ब्लैक आउट’ मॉक ड्रिल, हवाई हमले से बचाव का होगा अभ्यास - January 21, 2026
- आगरा-अलीगढ़ मंडल की स्वास्थ्य सेवाओं पर मिशन निदेशक सख्त, लापरवाह अधिकारियों को वेतन रोकने की चेतावनी - January 21, 2026