टीज़र में रोहित सराफ की एंट्री ने दिलाई के3जी वाले शाहरुख़ खान की याद
मुंबई (अनिल बेदाग) : बहुप्रतीक्षित फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का टीज़र अब रिलीज़ हो चुका है और दर्शकों के पास इसे थिएटर में देखने की एक बड़ी वजह मिल गई है। वरुण धवन, जान्हवी कपूर, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा स्टारर यह टीज़र हल्की-फुल्की और मस्तीभरी कहानी की झलक दिखाता है। जहां वरुण, जान्हवी और सान्या अपनी क्वर्की अदाओं से छा जाते हैं, वहीं रोहित सराफ ने दिया सबको एक बड़ा सरप्राइज! शानदार एंट्री के साथ उन्होंने दर्शकों को सीधा कभी खुशी कभी ग़म वाले शाहरुख़ खान की याद दिला दी। याद है उनका वो एंट्री शॉट? काले सूट और ट्रेंच कोट में हेलिकॉप्टर के बैकड्रॉप के साथ दौड़ते हुए – वही वाइब्स रोहित सराफ लेकर आए हैं।
नए रिलीज़ हुए टीज़र में रोहित ब्लैक सूट और एविएटर्स में बेहद हैंडसम और डैशिंग नज़र आ रहे हैं। हेलिकॉप्टर बैकड्रॉप के बीच उनका स्टाइलिश वॉक सोशल मीडिया पर छा गया है। जैसे ही टीज़र रिलीज़ हुआ, दर्शक उनकी एंट्री शॉट से नज़रें नहीं हटा पाए। उनकी शाहरुख़ खान से मिलती-जुलती वाइब्स पर इंटरनेट पर जबरदस्त चर्चा छिड़ गई।
फैन्स के कमेंट्स और बढ़ती एक्साइटमेंट से साफ है कि रोहित सराफ ने फिल्म की रिलीज़ से पहले ही लोगों की उम्मीदें दोगुनी कर दी हैं। टीज़र में उनकी और सान्या मल्होत्रा की एक झलक भी दिखाई गई है, जिसमें दोनों साथ में डांस करते नज़र आते हैं। पहली झलक से ही यह साफ है कि रोहित सराफ अपनी स्क्रीन प्रेज़ेन्स, रोमांस, ह्यूमर, दिलकश अंदाज़ और पुराने ज़माने वाले चार्म को फिर से परदे पर ले आएंगे। शशांक खेतान द्वारा निर्देशित सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
-up18News
- गणतंत्र दिवस पर ताजमहल में तिरंगा फहराने का हिंदू महासभा ने किया दावा, एएसआई-सीआईएसएफ जांच में जुटी - January 26, 2026
- Agra News: फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर युवक को बनाया बंधक, अलीगढ़ में चलती कार से कूदकर बचाई जान - January 26, 2026
- जो बोले सो निहाल के जयकारों से गूंजा आगरा: बाबा दीप सिंह जी के प्रकाश पर्व पर सजा भव्य कीर्तन समागम - January 26, 2026