आरएलडी प्रवक्ता ने बताया, बीजेपी के साथ चल रही है पार्टी नेतृत्व की बात

POLITICS

यूपी के सियासी गलियारों में चर्चा है कि आरएलडी जल्द ही एनडीए में शामिल हो सकती हैं. कहा जा रहा है बीजेपी और जयंत चौधरी के बीच बातचीत चल रही है. ऐसी चर्चा के बीच अब आरएलडी के प्रवक्ता ने कहा है कि बीजेपी के साथ पार्टी नेतृत्व की बात चल रही है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आरएलडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन आगरी ने कहा- “चुनावी साल है, कई पार्टियां हमारे साथ गठबंधन के लिए आ रही हैं. बीजेपी ने पिछली बार भी गठबंधन का ऑफ़र दिया था, इस बार भी ऑफ़र आ रहे हैं. वो 4 सीटों की बात कर रहे हैं लेकिन हमने 12 लोकसभा सीटों पर तैयारी की है. हम तय करेंगे कि हम किसके साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे. वो पार्टी जो जनता और किसानों के हित में हो हमारी मांग मानेगी, हम उनके साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे.”

इसी हफ़्ते ख़बर आई कि बीजेपी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) को एनडीए में शामिल करने के लिए चौधरी जयंत सिंह के साथ संपर्क में हैं.

देश में कुछ महीनों में ही आम चुनाव होने वाले हैं और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट-मुस्लिम वोट बैंक के असर को कम करने और विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) से टक्कर लेने के लिए बीजेपी को आरएलडी का साथ चाहिए.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh