बंगाली बाबू सोनी संयोजक, बच्चू सिंह कैथ अध्यक्ष, रूपसिंह सोनी महामंत्री चुने गए, गंगा प्रसाद पुष्कर ने कराई चुनाव प्रक्रिया
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. पिछले 46 वर्षों से समाज उत्थान के रचनात्मक कार्यों को समर्पित जाटव समाज उत्थान समिति के चुनाव बड़ा उलटफेर हुआ है। लम्बे समय से काबिज देवकीनंदन सोन ने संयोजक पद छोड़ दिया है। पूर्व पी.सी.एस. अधिकारी तथा प्रदेश सरकार में मंत्री रहे गंगा प्रसाद पुष्कर की अध्यक्षता में बाबू जगजीवन राम पार्क में भारी संख्या में उपस्थित समाज के समक्ष चुनाव प्रक्रिया हुई।
इस अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता देवकीनंदन सोन ने समिति द्वारा पिछले 4 दशक में किए गए रचनात्मक कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा अनेक मोहल्लों में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अनेक विकास कार्य, आंबेडकर पार्क, सामुदायिक भवनों का निर्माण तथा बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित कराई गई। साथ ही फतेहाबाद रोड पर पर्यटन क्षेत्र के प्रमुख स्थान पर पूर्व उप प्रधानमंत्री रहे शोषितों के मसीहा बाबू जगजीवन राम की प्रतिमा लगवाई और सुंदर पार्क तथा पुस्तकालय का निर्माण कराया। समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे मृत्यु भोज को सामूहिक स्तर पर समाप्त कराया गया।
चोरी छिपे अब्बास अंसारी से जेल में मिलने जाती थी उनकी पत्नी निकहत, रंगे हाथ पकड़ी, गिरफ्तार
इस अवसर पर समिति के त्रिवर्षीय चुनाव में सर्व श्री बंगालीबाबू सोनी– संयोजक, बच्चू सिंह कैथ- अध्यक्ष, महेशबाबू- उपाध्यक्ष, रूपसिंह सोनी- महामंत्री, सत्यप्रकाश -कोषाध्यक्ष, राजेंद्र भारती, सुरेंद्र डेनियल, चेतन मंगल- मंत्री, विनोद आनंद- संगठन मंत्री, चुने गए। प्रचारमंत्री-सूरजभान भाटिया, मीडिया प्रभारी – परमजीत सिंह, नरेंद्र भाटिया, निरीक्षक -डॉ मनोज कुमार पिप्पल, पुस्तकालय प्रबंधक- महेंद्र सिंह, मुख्य सलाहकार- मनोज कुमार चंद्रा, शिव प्रकाश, पार्क संरक्षण अधिकारी- पूर्व इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह चुने गए।
संरक्षक मंडल में सर्व श्री देवकीनंदन सोन, पूर्व मंत्री गंगा प्रसाद पुष्कर, विधायक डॉ. जी. एस. धर्मेश तथा भोलू सिंह जी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। सभा के अंत में समिति के संस्थापक सदस्य रहे स्व. कुंदनलाल नेताजी, चक्कन लाल नीलम, बाबू वीरसिंह, शंकर लाल केन, शिवचरन लाल, तथा वैध काशीराम भाटिया जी को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
- Numax, Muzaffarnagar: सुनील गोयल ने कराया विशाल ‘खाटू श्याम कीर्तन’ का आयोजन, बड़े नाम हुए शामिल - March 10, 2025
- Judo Athlete Supported by Vedanta Aluminium Shines at National Para Judo Championship - March 10, 2025
- Numax: Team Sunil Goel Celebrates India’s Champions Trophy Win with Associates from Gwalior and Muzaffarnagar - March 10, 2025