चीन और अमेरिका के बीच चल रहा कूटनीति वार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। चीन द्वारा अमेरिकी उड़ानों को रोके जाने के बाद अब अमेरिका ने भी बदले के तहत कार्रवाई की है। अमेरिका ने चीन की 44 से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया है। इसके पीछे अमेरिका ने कोरोना संक्रमण का हवाला दिया है।
दरअसल, पिछले दिनों चीन ने अमेरिका की डेल्टा एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस और अमेरिकन एयलाइंस में कुछ यात्रियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इन कंपनियों की उड़ानों के चीन में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी थी जबकि अमेरिका की ओर से चीन के इस कदम की आलोचना की गई थी।
29 मार्च तक उड़ानें रद्द
अमेरिका की ओर से जारी किए गए आदेश के तहत 30 जनवरी से 29 मार्च के बीच एयर चाइना, चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस, चाइना सदर्न एयरलाइंस और शियामेन एयरलाइंस की 44 उड़ान रद्द की जाएंगी। इस कार्रवाई के बाद चीन ने अमेरिका के इस कदम को अनुचित बताया है।
- रेडिसन होटल: प्रयागराज को मिला पांच सितारा होटल, पर्यटन मंत्री बोले-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - October 15, 2025
- दक्षिण कोरिया और रूस के दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, पढ़िए सीएम की प्रतिक्रिया - October 15, 2025
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025