लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड और घने कोहरे का प्रकोप लगातार जारी है। चुभती ठंड और गलन भरी पछुआ हवाओं के चलते तराई और पूर्वांचल के अधिकांश हिस्सों में जनजीवन के साथ-साथ सड़क, रेल और हवाई यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार सुबह राजधानी लखनऊ समेत प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, कुशीनगर, सहारनपुर, बलिया, मुरादाबाद और अलीगढ़ जैसे कई शहरों में कोहरे की मोटी चादर छाई रही, जिससे दृश्यता शून्य के करीब पहुंच गई।
पछुआ हवाओं के असर से दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई और कई जिलों में शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रही। रात के तापमान में भी तेज गिरावट देखने को मिली। मेरठ में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे ठंडी रात रही।
मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 22 जिलों में घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम या शून्य तक रहने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा 15 जिलों में अत्यंत शीत दिवस की संभावना भी व्यक्त की गई है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, अगले चार दिनों तक प्रदेश में ठंड और कोहरे का असर कमोबेश इसी तरह बना रहेगा। पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी और वहां से आ रही ठंडी पछुआ हवाओं के कारण उत्तर प्रदेश में सर्दी और तेज हो गई है। उन्होंने बताया कि दिन के तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन रात के पारे में क्रमिक गिरावट जारी रह सकती है।
इन जिलों में घने कोहरे का रेड अलर्ट
देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत।
मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्कता बरतने, अनावश्यक यात्रा से बचने और कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय विशेष सावधानी रखने की अपील की है।
- फरवरी की ठंडी शुरुआत: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन लगातार बारिश के आसार, कोहरे और ठंड का डबल अटैक - January 29, 2026
- दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पुनर्विवाह के बाद भी विधवा को मिलेगी पारिवारिक पेंशन, माता-पिता का दावा खारिज - January 29, 2026
- आगरा की पॉश सोसाइटी में हड़कंप, ‘रंगजी हाइट्स’ की पार्किंग में खड़ी कार बनी आग का गोला - January 29, 2026