महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित

Crime

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले में कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी रामभरोसी उर्फ राजेंद्र सिसोदिया को उत्तर प्रदेश के वृंदावन से गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी बुर्का पहनकर, होंठों पर लिपस्टिक लगाकर महिला के भेष में छिपकर रह रहा था। आरोपी पूर्व में आरएसी का जवान था, जिसे सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है।

पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि 15 दिसंबर 2025 को बसेड़ी थाना क्षेत्र की 16 वर्षीय नाबालिग और उसके भाई को आरोपी ने जेल पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पोखर कॉलोनी स्थित अपने घर बुलाया था। मौके पर पहुंचने के बाद आरोपी ने नाबालिग के भाई को किसी बहाने बाजार भेज दिया और अकेली पाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के शोर मचाने पर कॉलोनी के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।

घटना के बाद परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी, लेकिन वह बार-बार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा। आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। उसकी लोकेशन आगरा, लखनऊ और मध्य प्रदेश के ग्वालियर सहित कई स्थानों पर ट्रेस की गई थी।

पुलिस के अनुसार, कोतवाली थाना के सहायक उप निरीक्षक शिव गणेश को मुखबिर से सटीक सूचना मिली कि आरोपी वृंदावन में भेष बदलकर छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर गठित विशेष पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और मामले से जुड़े अन्य तथ्यों की भी जांच की जा रही है।

Dr. Bhanu Pratap Singh