chirag upadhyay

Breaking रामवीर उपाध्याय के पुत्र चिराग ने नहीं जॉइन की BJP, बताया ये कारण, देखें वीडियो

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Agra (Uttar Pradesh, India) राजनीतिक गलियारे में जोर की खबर आई की बसपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के पुत्र चिराग उपाध्याय ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली है। वे भाजपा बृज क्षेत्र कार्यालय में संगठन मंत्री भवानी सिंह से बंद कमरे में मिले। इसके बाद यह कयास लगना स्वाभाविक थे। समाचार भी प्रसारित हो गया। बाद में चिराग उपाध्याय ने मीडिया से बातचीत में इस बात से इनकार किया कि भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने साफ कहा कि नरेन्द्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, श्रीराम, गऊ माता, संतों के लिए भाजपा जॉइन करेंगे। चिराग उपाध्याय की मां सीमा उपाध्याय फतेहपुर सीकरी से बसपा की सांसद रही हैं।

सवालः भाजपा बृज क्षेत्र कार्यालय पहुंचे हैं आप, क्या कहना है?

जवाबः मैं भारतीय जनता पार्टी जॉइन करने आय़ा था। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली से बहुत प्रभावित हूं। मैं भाजपा से जुड़कर देश की सेवा करना चाहता हूं। इसलिए भाजपा जॉइन करना चाहता था।

सवालः अंदर क्या बातचीत हुई?

जवाबः बातचीत के बाद निष्कर्ष ये निकला है कि दो-चार दिन बाद लखनऊ जाकर जॉइन करूंगा।

सवालः आगरा जॉइनिंग नहीं करेंगे?

नहीं

सवालः इसकी क्या वजह रही?

जवाबः बड़े लोग हैं, पापा और ये सब मिलकर बात कर रहे हैं।

सवालः किस विचारधारा से प्रभावित हुए?

जवाबः किस विचारधारा से.. मैं भगवान श्रीराम से प्रभावित हूं। मैं उनका भक्त हूं। जो उनका नाम खुलकर लेने देगा देश में, मैं उनके साथ हूं।

सवालः लम्बे समय से बसपा से जुड़ा रहा परिवार फिर क्या वजह रही कि बजाय बसपा के बीजेपी में जा रहे हैं?

जवाबः मैं तो किसी राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ नहीं था। मैं तो अपनी पढ़ाई खत्म करके.. मुझे बीजेपी की विचारधारा ज्यादा अच्छी लगती है। इसमें स्वतंत्रता से अपनी अभिव्यक्ति को रखने की आजादी है। मैं ये नहीं कह रहा कि अन्य पार्टी की विचारधारा अच्छी है, लेकिन उन्हें उस तरह से काम भी करना चाहिए। नरेन्द्र मोदी जी और माननीय योगी जी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। समाज के सामने बहुत अच्छा उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। मैं उनकी कार्यशैली, भगवान श्रीराम के लिए, गऊ माता के लिए, सभी ब्राह्मणों के लिए और सभी संतों के लिए भारतीय जनता पार्टी जॉइन करना चाहता हूँ।

सवालः ये माना जाए कि विचाराधार से भाजपा के सदस्य तो हो ही गए विचारधारा से?

हां जी।