Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए मथुरा के मंत्री विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि गांव-गांव में राम चौपाल लगाकर आम जनमानस से मंदिर निर्माण के लिए अधिकतम निधि समर्पण का आव्हान करेंगे। मुख्य अभियान 15 जनवरी से 23 जनवरी तक चलेगा, जिसमें जनपद के मंत्रीगण, सभी विधायक, मेयर, निगमों के अध्यक्ष, भाजपा के क्षेत्रीय, जिला, महानगर के पदाधिकारी और अन्य विचार परिवार के पदाधिकारी जगह-जगह घर-घर संपर्क करेंगे।
राम के मंदिर निर्माण का कार्य ही नहीं है, बल्कि जनजागरण से भारत फिर से विश्व गुरु बनेगा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान मथुरा विभाग के तत्वावधान में मथुरा के जनप्रतिनिधियों की रविवार रात्रि को होटल शीतल रीजेंसी मथुरा पर आयोजित बैठक में विभाग प्रचारक गोविंद ने दी। बैठक में विभाग प्रचारक ने कहा कि यह भगवान राम के मंदिर निर्माण का कार्य ही नहीं है, बल्कि इस जनजागरण से भारत फिर से विश्व गुरु बनेगा और भारत पूर्ण अखंड भारत भी बनेगा। यही सभी की भावना है और सभी का यह सपना साकार होने वाला है। उन्होंने बताया कि 15 से 23 जनवरी तक आयोजित इस मुख्य अभियान के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तर पर बड़ी-बड़ी राम चौपाल का आयोजन होगा। राम चौपालों में गांव- गांव से समाज का हर व्यक्ति नौजवान, बड़े बुजुर्ग, माता-बहने रहेंगे। इन चौपालों में जनपद के मंत्री और विधायक गण, भाजपा के राष्ट्रीय, क्षेत्रीय पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, निगमों के अध्यक्ष, मेयर, चैयरमैन आदि उपस्थित रहकर आम जनमानस से राम मंदिर निर्माण के लिए अधिकतम धनराशि समर्पण का आह्वान करेंगे।
संपर्क सप्ताह अभियान 7 जनवरी से 14 जनवरी तक चलेगा
बैठक में निर्णय लिया गया कि कि मंत्री और विधायक अपने- अपने विधानसभा क्षेत्र में राम चौपालों और जहां पर वह निवास करते हैं अपने आस-पास के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और अन्य विचार परिवार के संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ में घर-घर संपर्क कर लोगों से अधिकतम निधि समर्पण का आव्हान करेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया की संपर्क सप्ताह अभियान 7 जनवरी से 14 जनवरी तक चलेगा, जिसके अंतर्गत नगर खंड स्तर पर प्रभातफेरी, रथ यात्रा एवं पत्रक वितरण का कार्य टोलियों के माध्यम से किया जायेगा। इसमें सभी जनप्रतिनिधि सक्रिय रूप से सहभागिता करेंगे बैठक में दुग्ध विकास मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण सिंह, विधायक ठा. कारिन्दा सिंह, विधायक पूरन प्रकाश, एसके शर्मा सदस्य राष्ट्रीय परिषद भाजपा, जनार्दन शर्मा सांसद प्रतिनिधि, भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री नगेन्द्र सिकरवार, जिलाध्यक्ष मधु शर्मा, महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल आदि ने अपने-अपने विचार रखे और अधिकतम निधि समर्पण करने और करवाने का संकल्प लिया। बैठक में विभाग कार्यवाह छैल बिहारी, प्रांत शारीरिक प्रमुख महावीर, अभियान प्रमुख अमित जैन, सह अभियान प्रमुख डॉ. कमल कौशिक, मीडिया प्रमुख मुकेश शर्मा, कार्यालय प्रमुख मानसिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
- शाहजहांपुर की जलालाबाद तहसील अब कहलाएगी परशुरामपुरी, जितिन प्रसाद ने गृह मंत्री का जताया अभार - August 20, 2025
- Made in India: Agatsa Launches EasyTouch+ – India’s First Smart, Prickless Glucose Meter, CDSCO Approved, Trusted by Over 6,000 Users - August 20, 2025
- रिश्तों की कड़वी हकीकत को प्रदर्शित करती फिल्म ‘दिल बेवफा’ का हुआ प्रीमियर - August 20, 2025