pawan agri kavi

जयंत चौधरी की जनसभा 18 अक्टूबर को किरावली मैदान पर, पढ़िए क्या है रालोद के पिटारे में

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के विगत 7 अक्टूबर से प्रारम्भ हुए आशीर्वाद पथ कार्यक्रमों को हर जिले में अपार जन समर्थन मिल रहा है, लोगों की समझ में आ चुका है कि इस जनविरोधी सरकार को हटाकर ही महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, किसानों के उत्पीड़न से निजात पाई जा सकती है, जिसके लिए रालोद ने अपने घोषणा पत्र लोक संकल्प 2022 में सभी वर्गों का ध्यान रखा है।

रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वय कवि पवन आगरी एवं पं. योगेश द्विवेदी ने पत्रकारों को बताया कि आशीर्वाद पथ कार्यक्रम में चौधरी जयंत सिंह को जिस तरह से समाज के सभी वर्गों द्वारा पगड़ी पहनाई जा रही है उससे पार्टी की “सर्व समाज का आशीर्वाद, चौधरी जयंत सिंह के साथ” वाली विचारधारा बलवती हो रही है। जनता के इसी जुड़ाव के साथ आगामी विधानसभा चुनाव हेतु “लोक संकल्प पत्र” भी तैयार हो रहा है, जिसमें सीधे-सीधे आम जनता से सुझाव मांगे जा रहे हैं। इन्हीं सुझावों के आधार पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह का वादा है कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम किसानों से लेकर गरीबों, महिलाओं से लेकर छात्रो-युवाओं और मजदूरों से लेकर वंचितों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सबल बनाएंगे। इसके लिए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने आम जनता और लोक संकल्प समिति से रायशुमारी के बाद मिशन-22 के 22 संकल्प  तैयार किए हैं, जिनकी घोषणा वो आशीर्वाद पथ कार्यक्रमों में निरंतर कर रहे हैं।

राष्ट्रीय प्रवक्ताओं ने बताया कि 7 अक्टूबर को चौधरी चरण सिंह की जन्मस्थली नूरपूर की मढैया (हापुड़) से जयंत चौधरी ने “चौधरी चरण सिंह किसान सम्मान निधि” के तहत किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए प्रदेश के किसानों को 12000 और सीमांत व असिंचित  किसानों को 15000 रुपए किसान सम्मान निधि देने की बात कही।

9 अक्टूबर को चौधरी जयंत सिंह ने असंगठित क्षेत्र में कार्यरत शहरों में मज़दूरी कर रहे श्रमिकों के उत्थान हेतु “मा. कांशीराम शहरी श्रमिक सम्मान योजना” की घोषणा की। जिसके तहत मनरेगा की तर्ज पर शहरी क्षेत्र में रहने वाले श्रमिकों की आय सुनिश्चित की जाएगी और शहर के श्रमिकों को सुनिश्चित रोजगार की गारंटी मिलेगी। लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर लोक संकल्प पत्र में जयंत चौधरी ने “सर्वोदय योजना” के अंतर्गत भी अनेक महत्त्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। इसके साथ ही जयंत चौधरी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड और पूर्वांचल में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना का भी वादा किया ताकि आम जनता को सुलभ न्याय मिल सके।

सादाबाद, हाथरस आशीर्वाद पथ कार्यक्रम में आलू किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए जयंत चौधरी ने कहा कि “सरकार में आने पर आलू किसानों को उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए MSP घोषित करेगी जो लागत के डेढ़ गुना मूल्य पर आधारित होगा।आलू को सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जोड़कर अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति यूनिट राशन के अतिरिक्त 3 किलो आलू भी दिया जाएगा।आलू आधारित उद्योग स्थापित किए जाएंगे और आगरा में अत्याधुनिक आलू अनुसंधान केंद्र एवं आलू निर्यात जोन की स्थापना होगी”

अगौता, बुलन्दशहर में चौधरी जयंत सिंह ने पुलिस सुधार हेतु कहा कि “पुलिस सुधार हेतु सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रकाश सिंह केस में दिए गए फैसलों को लागू करेंगे। जिसमें पुलिसकर्मियों के लिए अनेक कल्याण कारी योजनाएं दर्ज हैं। 16 अक्टूबर को चौधरी जयंत सिंह ने सहारनपुर और मुरादनगर में भी बहुत सारी घोषणाएं की हैं जिनमें वृद्धावस्था पेंशन को 3 गुना बढ़ाने और प्राइवेट स्कूलों की फीस निर्धारित करना भी शामिल है। आगे के आशीर्वाद पथ कार्यक्रमों में भी जयंत चौधरी लोक संकल्प 2022 में सम्मिलित संकल्पों की घोषणा करेंगे। जिनसे जनता के हर वर्ग को लाभ मिलेगा और प्रदेश में एक समावेशी और सर्वांगीण विकासोन्मुखी सरकार अस्तित्व में आएगी।

राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वय पवन आगरी एवं योगेश द्विवेदी ने आगे बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी 18 अक्टूबर को आगरा के फतेहपुर सीकरी में आयोजित जनसभा में भी लोक संकल्प 2022 की एक प्रमुख घोषणा करेंगे। जनता से मिले आशीर्वाद और सुझावों को समाहित करते हुए 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी लखनऊ में “लोक संकल्प 2022 “को जारी करेंगे। इससे पूर्व चौधरी जयंत सिंह 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर प्रदेश भर के 59000 ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर भी लोक संकल्प 2022 के लिए सुझाव माँग चुके हैं। जिनको लोक संकल्प 2022 में समाहित किया गया है।

Dr. Bhanu Pratap Singh