राज ठाकरे ने लिखा उद्धव ठाकरे को पत्र, हमारे सब्र का इम्तिहान मत लीजिए

राज ठाकरे ने लिखा उद्धव ठाकरे को पत्र, हमारे सब्र का इम्तिहान मत लीजिए

POLITICS


महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद शुरू करने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना MNS प्रमुख राज ठाकरे ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है। राज ठाकरे ने ट्विटर पर खत पोस्ट करके उद्धव सरकार पर निशाना साधा है। राज ठाकरे ने कहा है कि उन्हें राज्य सरकार से यही कहना है कि उनके धैर्य का अंत मत देखो।
राज ठाकरे ने मराठी भाषा में उद्धव ठाकरे को खत लिखा है। पत्र को शेयर करते हुए उन्होंने मराठी में ट्वीट किया, ‘सत्ता का कोई भी ताम्रपत्र लेकर नहीं आया है। सत्ता आती-जाती है। किसी एक के पास नहीं टिकती है। उद्धव ठाकरे आपके पास भी सत्ता हमेशा नहीं रहने वाली है।’
महाराष्ट्र सैनिकों पर पुलिस की कार्रवाई
ट्वीट में आगे लिखा गया, ‘4 तारीख को लाउडस्पीकर उतारने को लेकर जो हमारी मुहिम थी उसके खिलाफ महाराष्ट्र भर के तमाम सारे महाराष्ट्र सैनिकों के ऊपर आपकी पुलिस और सरकार की तरफ से कार्रवाई की जा रही है।’
राज ठाकरे ने आगे लिखा है, ‘संदीप देशपांडे सहित तमाम कार्यकर्ताओं को पुलिस अभी भी खोज रही है, यह ठीक नहीं है। तमाम मराठी भाई-बहन इस बात को देख रहे हैं। कोई भी सत्य का ताम्रपत्र लेकर नहीं आया है। आप भी लेकर नहीं आए हैं। हमारे सब्र का इम्तिहान मत लीजिए।’
-एजेंसियां