सांसद राजकुमार चाहर को प्रकरण की जानकारी देते पत्रकार एसोशिएशन के पदाधिकारी

पत्रकार उत्पीड़न के मामले में नहीं हुई कार्यवाही, एडीजी से मिले ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी

Crime REGIONAL

2 दिन में कार्यवाही नहीं होने पर गुरुवार को जिले भर के पत्रकारों की बड़ी बैठक

Agra (Uttar Pradesh, India). फतेहपुर सीकरी थाने में पत्रकार के साथ पुलिस द्वारा किए गए उत्पीड़न के मामले में 12 दिन बीत जाने के बाद भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने में तैनात पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने से पत्रकारों में आक्रोश है। सोमवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पत्रकारों ने अपर पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्यवाही किए जाने की मांग की। पत्रकारों ने बताया कि दो दिन में यदि इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई तो गुरुवार को जिले भर के पत्रकार फतेहपुर सीकरी में बड़ी बैठक कर आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

ये है मामला
बताते चलें कि विगत 22 मई को सीकरी थाने में तैनात दरोगा नदीम खान द्वारा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील किरावली के अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह फौजदार को फोन कर थाने बुलाया। तभी थाने पहुंची प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी श्रुति श्रीवास्तव को फर्जी व मनगढ़ंत कहानी बना कर बेवजह शांति भंग में चलाना कर दिया। इस घटना को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों में रोष है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी पहले भी अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन राजीव कृष्ण व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह से मिल चुके हैं। लेकिन उक्त दोनों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। इसको लेकर पत्रकारों में भारी आक्रोश है।

एडीजी के मिले पदाधिकारी
प्रकरण को लेकर सोमवार को संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकरदेव तिवारी, जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर पाराशर व मंडल अध्यक्ष नरेश सक्सेना के नेतृत्व में एक बार फिर पत्रकार अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन से मुलाकात की। पत्रकारों ने अपर पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही मांग की। वहीं दो​ दिन में कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन फतेहपुर सीकरी में बैठक कर आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान प्रमुख रुप से महावीर वर्मा ,अमित पाराशर ,राजकुमार दास, जीते ठाकुर ,ओमप्रकाश सविता, अशोक शर्मा, ईशु चेनानी, अंकित श्रीवास्तव समेत कई पत्रकार मौजूद रहे ।

सांसद राजकुमार चाहर को भी अवगत कराया
अपर पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन देने के पश्चात संगठन के जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर पाराशर ने फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर को पूरी घटना से अवगत कराते हुए बताया कि फतेहपुर सीकरी में तैनात प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी व दरोगा नदीम खान पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। जिससे निर्भीक पत्रकारिता करना मुश्किल हो रहा है। सांसद ने अपर पुलिस महानिदेशक से शिकायत कर जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है।