तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को केरल और तमिलनाडु का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने केरल को बड़ी सौगातें दी हैं. पीएम मोदी ने चार नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे केरल और दक्षिण भारत के कई बड़े राज्यों के बीच रेल कनेक्टिविटी बेहतर होगी.
जानकारी के मुताबिक, इनमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस और एक लोकल पैसेंजर ट्रेन शामिल है. इन ट्रेनों से यात्रियों को तेज, सस्ती और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा. पीएम मोदी का ये दौरा केरल में रेलवे विकास की दिशा में अहम माना जा रहा है.
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पारंपरिक नमस्कार के साथ भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से केरल के विकास को नई गति मिली है और आज रेल कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया गया है. प्रधानमंत्री ने तिरुवनंतपुरम को देश का स्टार्टअप हब बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का भी जिक्र किया.
तिरुवनंतपुरम – तांबरम अमृत भारत एक्सप्रेस
ये ट्रेन केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से तमिलनाडु के तांबरम (चेन्नई) तक चलेगी. इसके मुख्य स्टेशन हैं तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलप्पुझा, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पालक्काड़, कोयंबटूर, सलेम, विल्लुपुरम, तांबरम. इससे केरल-चेन्नई यात्रा आसान होगी. ये सेवा केरल और चेन्नई के बीच सफर करने वाले छात्रों, आईटी प्रोफेशनल्स और व्यापारियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. अमृत भारत एक्सप्रेस होने के कारण इसमें बेहतर कोच, साफ-सफाई और तेज यात्रा समय की सुविधा मिलेगी.
तिरुवनंतपुरम – चारलापल्ली (हैदराबाद) अमृत भारत एक्सप्रेस
ये ट्रेन केरल को सीधे तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से जोड़ेगी. इसके मुख्य स्टेशन हैं- तिरुवनंतपुरम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, पालक्काड़, कोयंबटूर, इरोड, सलेम, अनंतपुर, कुरनूल, महबूबनगर, चारलापल्ली. इस रूट से केरल में काम करने वाले तेलंगाना के लोग और हैदराबाद में नौकरी करने वाले केरलवासियों को सीधा फायदा होगा.
नागरकोइल – मंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस
ये ट्रेन तटीय इलाकों को जोड़ने वाली अहम सेवा होगी. नागरकोइल, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझिकोड, कन्नूर, कासरगोड, मंगलुरु इसके मेन स्टेशन हैं. नागरकोइल मंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से पर्यटन और व्यापार को फायदा मिलेगा. इस सेवा से पर्यटन, समुद्री व्यापार और धार्मिक यात्रा को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
गुरुवायूर – त्रिशूर पैसेंजर ट्रेन
ये ट्रेन केरल के भीतर स्थानीय यात्रियों के लिए शुरू की गई है. ये गुरुवायूर से पुन्तूर, वडक्कांचेरी, त्रिशूर का सफर तय करेगी.
गुरुवायूर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं, छात्रों और रोजाना सफर करने वालों के लिए ये ट्रेन बड़ी राहत साबित होगी. रेलवे मंत्रालय के मुताबिक, इन नई सेवाओं का मकसद केरल को तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक से बेहतर तरीके से जोड़ना है. साथ ही राज्य के भीतर भी स्थानीय यात्रियों को राहत देना है.
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर PM SVANidhi क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया और एक लाख लाभार्थियों को SVANidhi ऋण वितरित किए. उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब और रेहड़ी‑पटरी वालों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक नई शुरुआत है. UPI से जुड़ा यह ब्याज‑मुक्त रिवॉल्विंग क्रेडिट कार्ड डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देगा और लाभार्थियों को औपचारिक क्रेडिट सिस्टम से जोड़ेगा.
पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम में CSIR‑NIIST इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और एंटरप्रेन्योरशिप हब की आधारशिला रखी. यह केंद्र लाइफ साइंस, बायो‑इकोनॉमी, आयुर्वेद और आधुनिक बायोटेक्नोलॉजी को जोड़ने का काम करेगा.
इसके साथ ही उन्होंने श्री चित्र तिरुनाल मेडिकल संस्थान में अत्याधुनिक रेडियोसर्जरी सेंटर की आधारशिला रखी, जिससे जटिल मस्तिष्क रोगों के इलाज में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने पूजापुरा हेड पोस्ट ऑफिस का भी उद्घाटन किया, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
साभार सहित
- आगरा में ‘माई भारत-माई वोट’ की गूंज: आरबीएस कॉलेज में डीएम ने दिलाई शपथ, नए मतदाताओं को मिले EPIC कार्ड - January 25, 2026
- आगरा में गूंजा सामाजिक न्याय का नारा: जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती पर सपा ने निकाली विशाल वाहन रैली - January 25, 2026
- मेटा पर प्राइवेसी का ‘महा-संकट’: अमेरिका में व्हाट्सऐप के खिलाफ बड़ा मुकदमा, चैट्स स्टोर करने और पढ़ने के लगे आरोप - January 25, 2026