budget 2021

कोई नेता बोला तो आगरा के लिए, पीएम मोदी को किया ट्वीट, पढ़िए पूरी बात

PRESS RELEASE

Agra, Uttar pradesh, India.प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहियावाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली ने केन्द्रीय बजट को लेकर सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ट्वीट किया है और पत्र लिखा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश और आगरा को लेकर अनेक मुद्दे उठाए हैं। आइए पढ़ते हैं कि नितिन कोहली को आखिर बजट क्यों पसंद नहीं आया।

देश की इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में उत्तर प्रदेश के बिगड़ते हालातों के देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा बजट 2021 -2022 में कोई भी राहत नहीं दी गई। कोविड काल में निम्नवर्गीय नागरिकों पर सबसे अधिक आर्थिक दबाव पड़ा और अर्थव्यवस्था की दुर्गति के कारण उन्हीं की नौकरियाँ गईं पर उनके लिए कोई प्रावधान नहीं है। किसानों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार के पास ना कोई नीति है और ना ही इच्छाशक्ति, यह इस बजट से साफ हो गया है। 2022 में किसानों की आय को दुगना करने का सब्ज़बाग दिखाने वाले 2021 में मुद्रास्फीति के आलोक में किसानों की आय पहले से आधा किए बैठे हैं।

nitin kohli
nitin kohli

मैं आगरा का निवासी हूँ आगरा जूते और पर्यटन के लिए जाना जाता है और जूता इंडस्ट्रीज के लिए बेहद निराशाजनक बजट है। ये वो समय था जब हमें राहत देकर चीन को उद्योग का झटका देना था लेकिन शुल्क बढ़ाकर और हमे चिंता में डाल दिया है। 20 वर्षो से शुल्क में मिल रही छूट को भी खत्म कर दिया इससे प्रतिस्पर्धा में टिकना मुश्किल होगा। एयरपोर्ट न मिला, होटल खाली पड़े हैं, पर्यटन व्यापार, शिल्पकला के व्यपार का नुकसान हुआ है,लेकिन कोई राहत नहीं मिली। युवाओं के रोजगार के लिए वर्षो से आईटी पार्क का कार्य अधूरा पड़ा है। अगर आईटी पार्क आगरा में आएगा तो रोज़गार, व्यापार को नई दिशा मिलेगी, जिससे शहर के हालातों में सुधार होगा। बेरोजगारी और महंगाई से मध्यम वर्ग की हालत खराब है, लेकिन आपके बजट में इन सभी को किनारे रख कर बड़ी कंपनियों और निजीकरण पर ज्यादा ध्यान दिया है। इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में सरकार पर निजीकरण की छाप साफ दिख रही है। यह एक बहुत निराशाजनक बजट सरकार द्वारा पेश किया गया है।

निवेदन है कि सरकार के द्वारा शहर और उत्तर प्रदेश की प्रमुख समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं और राहत का पैकज दिया जाये, जिससे बेरोजगारी, व्यापारिक, सामाजिक व्यवस्था में सुधार आ सके ।