puran dawar

उद्यमिता विकास से लोगों को रोजगार दे भारत को पुनः विश्व गुरु बनाएं, उद्यमी पूरन डावर और प्रो. लवकुश मिश्रा ने बताए अनोखे उपाय

BUSINESS Education/job

स्वदेशी जागरण मंच और डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में संगोष्ठी, 300 छात्रों ने भाग लिया

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के संस्कृति भवन में आज उद्यमिता विकास पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें एमपीएस मेमोरियल कॉलेज के साथ-साथ विभिन्न कॉलेजों के 300 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम स्वदेशी जागरण मंच तथा डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। युवाओं का आह्वान किया गया कि उद्यमिता विकास से भारत को पुन: सोने की चिड़िया बनाएं।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संगठक सतीश कुमार ने युवाओं से कहा कि यह भारत की सदी है। उद्यमिता विकास करके लोगों को रोजगार देने का सौभाग्य प्राप्त करें और भारत को पुन: विश्व गुरु बनाने में सहयोग करें। सरकारी नौकरियां सीमित है और उनमें सीमित संभावनाएं भी हैं जबकि उद्यमिता में आकाश नहीं बल्कि अंतरिक्ष को छूने जैसी क्षमताएं  है।

उन्होंने फ्लिपकार्ट तथा एप्पल जैसे तमाम वैश्विक कंपनियों का उदाहरण देते हुए बताया कि जिनके पास औपचारिक डिग्रियां नहीं थी ऐसे साधारण लोगों ने भी असाधारण काम किया और विश्व में अपनी पहचान बनाई है। आज भारत में अनुकूलताएं हैं। सरकार सहयोग भी दे रही है। आर्थिक सहयोग से लेकर के तकनीकी सहयोग और सहज उद्यमिता के लिए पूरे देश में एक वातावरण बना हुआ है। इस अवसर का युवाओं को लाभ उठाना चाहिए। अपने-अपने परिवार तथा देश का मान बढ़ाना चाहिए। हमारी जनसंख्या के हिसाब से देखें तो भारत में कभी भी असफलता की संभावना नहीं है। हमारे देश में ही इतने उपभोक्ता है कि हम उनके लिए कुछ बड़ा कर सकते हैं।

विदेशी कंपनियों पर भारी पड़ रहा है हल्दीराम, 2023 में कमाए एक अरब डॉलर

कार्यक्रम में पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर लवकुश मिश्रा ने युवाओं का आह्वान किया कि वे आगे आकर अपने रुचि के अनुसार उद्यमिता का चयन करते हुए व्यावसायिक गतिविधियों में हिस्सा लें और अपना बेहतर भविष्य बनाएं। प्रोफेसर मिश्रा ने कहा कि दुनिया के जितने बड़े व्यवसायी हैं उन्होंने कुछ अलग हटकर सोचा है और उसी दिशा में काम किया है। आज हमारे लिए अनुकूल अवसर है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश का मान पूरे विश्व पटल पर बढ़ा है। हमारे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। आज आप आसानी से वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।

कार्यक्रम  की अध्यक्षता कर रहे आगरा शहर के जाने-माने उद्योगपति पूरन डावर ने अपने जीवन से जुडी हुई घटना का उल्लेख करते हुए बताया कि वे दो बार बैंक की सेवा में चयनित होने से चूके थे। लिखित परीक्षा पास करने के बाद भी साक्षात्कार में असफल रहे थे। इसका परिणाम है कि उद्यमी बनकर जूता उद्योग से आगरा और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा किया। आज लगभग 3000 लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहा हूँ। आप भी कर सकते हैं। आप में ज्यादा ऊर्जा और तकनीक ज्ञान है। अतः इस अवसर का पूरा-पूरा लाभ उठाएं।

इसके पहले स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संयोजक श्री राजीव कुमार ने स्वदेशी जागरण मंच के विभिन्न प्रकल्पों पर प्रकाश डाला। स्वदेशी जागरण मंच के उद्देश्यों को युवाओं के बीच में रखा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच उद्यमिता विकास माह मना रहा है। पूरे देश में युवाओं के बीच कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। स्वदेशी जागरण मंच समय-समय पर देश हित में राष्ट्रव्यापी अभियान चलता रहा है।

उन्होंने कहा कि पूर्व में चलाए गए अभियानों का ही नतीजा है कि चीनी सामान की बिक्री आज पूरे देश में बहुत कम हो गई है। पहले जहां भारतीय त्योहारों पर पिचकारी से लेकर के पटाखे लाइट खिलौने सभी चीनी भारत के गांव-गांव तक अपनी पैठ बना चुके थे, आज सब भारत के बाजार से गायब हो चुके हैं।

ब्रज प्रांत के संयोजक अमितेश कुमार ने ब्रज प्रांत में किए गए कार्यों का उल्लेख किया।  कार्यक्रम में ब्रज प्रांत के कोषाध्यक्ष ऋषि बंसल ने आगरा और आसपास स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के संयोजक अनुज अशोक सीएस ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। रोहित महाजन ने धन्यवाद दिया। पुलकित बंसल ने स्वदेशी जागरण मंच और उद्यमिता विकास पर अपनी प्रस्तुति भी दी। कार्यकम का सन्चालन राकेश निर्मल ने किया।

Agra Metro: MG Road पर मेट्रो भूमिगत न बनी तो 200 साल तक रहेगी जाम की समस्या, प्रो. एसपी सिंह बघेल ने केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी से की भेंट

Dr. Bhanu Pratap Singh