स्थानीय प्रवासी मतदाताओं के लिए RVM का प्रोटोटाइप विकसित, मंजूरी मिली तो कहीं से भी वोट डाल सकेंगे प्रवासी वोटर – Up18 News

स्थानीय प्रवासी मतदाताओं के लिए RVM का प्रोटोटाइप विकसित, मंजूरी मिली तो कहीं से भी वोट डाल सकेंगे प्रवासी वोटर

NATIONAL

 

चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि उसने स्थानीय प्रवासी मतदाताओं के लिए रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रोटोटाइप विकसित किया है। राजनैतिक दलों को 16 जनवरी को इसके डेमो के लिए आमंत्रित किया है।

चुनाव आयोग प्रवासी वोटरों को जल्द ही तोहफा देगा। चुनाव आयोग ने स्थानीय प्रवासी मतदाताओं के लिए रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रोटोटाइप विकसित किया है। जिसके बाद प्रवासी वोटरों को चुनाव के दौरान अपने गृह राज्य जाने की नहीं जरूरत पड़ेगी। वे कहीं से भी वोट डाल सकेंगे।

रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रोटोटाइप के प्रदर्शन के लिए 16 जनवरी को चुनाव आयोग ने तमाम राजनैतिक दलों को आमंत्रित किया है। रिमोट वोटिंग मशीन को लेकर एक नोट भी जारी किया गया है। जिसमें राजनैतिक दलों से इसे कानूनी, प्रशासनिक और तकनीकीतौर पर क्रियान्वित करने पर अपने विचार प्रकट करने के लिए भी कहा गया है।

करीब 30 करोड़ मतदाता वोटिंग से रह जाते हैं वंचित

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार करीब 30 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट करने से वंचित रह जाते हैं। चुनाव आयोग ने बयान में कहा कि 2019 के आम चुनाव में 67.4 फीसद मतदान हुआ था। वोटर नई जगह जाने पर कई वजह से चुनाव में मतदान करने के लिए अपने घरेलू मतदान केंद्र पर नहीं लौट पाते है। घरेलू प्रवासियों का वोटिंग करने में असमर्थ होना पर चुनाव आयोग चिंतित था।

ढूंढ़ा समाधान, ECI ने बनाई RVM

इस समस्या के निदान के लिए आखिरकार चुनाव आयोग ने एक समाधान निकाल लिया। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने प्रोटोटाइप मल्टी-कंस्टीट्यूएंसी रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (RVM) विकसित की है। यह एक रिमोट पोलिंग बूथ से कई निर्वाचन क्षेत्रों को संभाल सकती है।

ECI टीम ने विस्तार पूर्वक किया मंथन

ECI टीम ने सभी सामाजिक-आर्थिक क्षेत्रों में प्रवासियों की चुनावी भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए समावेशी समाधान खोजने के लिए विस्तार से विचार-विमर्श किया है। और वैकल्पिक मतदान विधियों जैसे दो-तरफा भौतिक ट्रांजिट पोस्टल बैलेट, प्रॉक्सी वोटिंग, विशेष प्रारंभिक मतदान केंद्रों पर शुरूआती मतदान, एक- डाक मतपत्रों का एकतरफा या दोतरफा इलेक्ट्रॉनिक प्रसारण (ईटीपीबीएस), इंटरनेट आधारित मतदान प्रणाली शामिल है।

ईवीएम क्या है

चुनाव आयोग ने सन 1977 में हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) को ईवीएम बनाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। संस्थान ने भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड, बेंगलुरु की मदद से 1979 में इसका प्रोटोटाइप विकसित किया।

चुनाव आयोग ने वर्ष 1980 में इसे राजनैतिक दलों के सामने पेश किया गया। ईवीएम का पहला प्रयोग 1982 में केरल में आम चुनावों में किया गया था। 1998 में पहली बार इसका प्रयोग मध्य प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में सीमित संख्या में किया गया था। 2001 के बाद सभी विभानसभा चुनावों में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके साथ ही 2004 में हुए लोकसभा चुनावों में 543 संसदीय क्षेत्रों में मतदान के लिए इसका इस्तेमाल किया गया था।

Dr. Bhanu Pratap Singh