ग्वालियर में स्पा की आड़ में देह व्यापार का खुलासा, 500 रुपए में लड़कियों से करवाया जा रहा था गलत काम

Crime

ग्वालियर। शहर के पॉश इलाकों में चल रहे दो स्पा सेंटरों पर की गई पुलिस की बड़ी कार्रवाई में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि महज 500 रुपए के एवज में गरीब परिवारों से आने वाली लड़कियों से गलत काम करवाया जाता था। ये लड़कियां इंस्टाग्राम और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए स्पा संचालकों के संपर्क में आई थीं। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

आयुर्वेद व ब्लैक पर्ल स्पा सेंटर पर छापा

घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर इलाके की है, जहां एसएस आयुर्वेद स्पा सेंटर और ब्लैक पर्ल स्पा सेंटर पर संयुक्त छापेमारी की गई। छापे के दौरान स्पा की आड़ में देह व्यापार संचालित होने का खुलासा हुआ। पुलिस ने मौके से संदिग्ध हालत में युवक-युवतियों को पकड़ा और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की।

दोनों सेंटरों से कुल 7 लड़कियां, 2 मैनेजर, 2 ग्राहक को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में सामने आया कि स्पा संचालक बाहर से लड़कियों को बुलाकर ग्राहकों से पैसे लेकर देह व्यापार कराते थे। वहीं मैनेजर बुकिंग और पैसों का लेनदेन संभालते थे।

1600 रुपए में मसाज, लड़की को मिलते थे सिर्फ 500 रुपए

महिला थाना डीएसपी शिखा सोनी के अनुसार, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों से संपर्क किया जाता था। मसाज के नाम पर 1600 रुपए वसूले जाते थे, जिसमें से 500 रुपए लड़की को, 1100 रुपए स्पा संचालक रख लेते थे।

स्पा सेंटर थे बिना रजिस्ट्रेशन

जांच में यह भी पाया गया कि दोनों स्पा सेंटर बिना किसी रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे थे। पकड़ी गई लड़कियों में दो दिल्ली की थीं, जबकि बाकी भिंड, मुरैना, ग्वालियर और टीकमगढ़ की रहने वाली थीं। सभी को सोशल मीडिया के जरिए नौकरी का लालच देकर बुलाया गया था और मसाज के नाम पर गलत काम कराया जाता था।

कई इलाकों में सक्रिय ऐसे नेटवर्क

बता दें कि ग्वालियर के कई इलाकों में इस तरह के रैकेट सक्रिय रहते हैं। प्रशासन समय-समय पर कार्रवाई करता है, जिससे कुछ दिनों तक इनका संचालन रुक जाता है, लेकिन कुछ समय बाद ये लोग नए इलाकों में फिर से ऐसी गतिविधियां शुरू कर देते हैं। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh