Live Story Time
New Delhi, capital of India.
नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी और पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल in के साथ आगरा की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों से 30 मिनट तक गहन चर्चा की। इस दौरान उन्होंने ताजमहल को प्रतिदिन रात्रि में कृत्रिम प्रकाश व्यवस्था के साथ खोलने के प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख व्यक्त किया।
चर्चा के दौरान आगरा के पर्यटन से संबंधित अन्य मुद्दों को भी उठाया गया। इनमें लाल किले का लाइट एंड साउंड शो, रामबाग, शाहजहां पार्क, महताब बाग आदि से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं। इन स्थलों के विकास और संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
केंद्रीय मंत्री ने इन समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके समाधान के लिए ठोस पहल करने का आश्वासन दिया। यह बैठक आगरा के पर्यटन क्षेत्र को नई दिशा देने और शहर की सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
प्रतिनिधि मंडल में चैम्बर अध्यक्ष श्री अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष श्रीकिशन गोयल, श्री के. सी. जैन, श्री गुरमीत कालरा (स्वीटी), टूरिज्म गिल्ड से श्री राजेश शर्मा, श्री गौरव सिंह, श्री राजीव ठाकुर, श्री सचिन (कॉन्फिडरेशन ऑफ टूरिज्म एसोसिएशन) सम्मिलित थे।
- Agra News: महाकुम्भ मेले में रेलवे ने तीन लाख श्रद्धालुओं को दी स्वास्थ्य सेवाएं, स्टेशनों पर बनाए थे पीएचसी और आब्जर्वेशन रूम - March 13, 2025
- यूपी में गोल्डन गुजिया बनी चर्चा का विषय, एक पीस की कीमत 13 सौ रुपये, देखने वालों का लगा तांता - March 13, 2025
- Agra News: मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, स्टेट हाईवे किया जाम - March 13, 2025