SP singh baghel BJP

घर के पास खुला कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर, सांसद और विधायक ने किया शुभारंभ, यहां करें फोन

HEALTH POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना से रक्षा के लिए टीकाकरण कराने पर जोर लगा दिया है। इसी क्रम में युवा भाजपा नेता दीपक ढल के सहयोग से श्री मां अंजना सेवा सदन, कर्मयोगी, कमला नगर, आगरा में अस्थाई पीएचसी वैक्सीनेशन सेंटर खोला गया है। इसका उद्घाटन आगरा के सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और आगरा उत्तर के विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने किया।

इस मौके पर सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने जनता से अपील की कि कोरोना से स्वयं और देश को बचाना है, इसलिए टीका लगवाएं। टीका के संबंध में अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी टीका लगवा चुके हैं। पार्टी के सभी सांसद, विधायक और नेता टीकाकरण करा चुके हैं। हमें तो कोई दुष्प्रभाव नजर नहीं आया।

कोविड-19 वैक्सीनेटर पोर्टल की व्यवस्था दीपक ढल के पुत्र दीपांश ढल एवं दीपांशु शर्मा ने संभाल रखी है। पंजीकरण की व्यवस्था में भाजपा कार्यकर्ता धीरज अग्रवाल, मोहित माहेश्वरी, राहुल कुशवाहा, निहाल सिंह बघेल का सहयोग है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रुचि गुप्ता, डॉ. चतुर्वेदी की देखरेख में वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बताया कि श्री मां अंजना सेवा सदन कमलानगर में कर्मयोगी एवं उसके आसपास की कॉलोनी के लिए बहुत ही उपयुक्त स्थान है। यहां टीकाकरण के निमित्त सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। वैक्सीनेशन के बारे में इन नम्बरों पर जानकारी की जा सकती है- 98370 89 657, 97 60 4111 69। इस अवसर पर भाजपा बृज क्षेत्र मीडिया प्रभारी नवल तिवारी, पवन अग्रवाल, लोकेश शर्मा एवं शंभू शर्मा उपस्थित रहे।