प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र की तुलना मुस्लिम लीग के विचारों से की है. शनिवार को पश्चिमी यूपी के सहारनपुर में एक चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “जिस कांग्रेस ने कभी आज़ादी की लड़ाई लड़ी, महात्मा गांधी जैसे दिग्गज उसके साथ जुड़े हुए थे, लेकिन आज देश एक स्वर से कह रहा है कि आज़ादी की लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस तो पहले ही समाप्त हो चुकी है. अब कांग्रेस के पास न नीतियां हैं न राष्ट्र निर्माण का विज़न.”
उन्होंने कहा, “कल कांग्रेस ने जिस तरह का घोषणापत्र जारी किया है, उससे साबित हो गया है कि आज की कांग्रेस आज के भारत की आशाओं और आकांक्षाओं से पूरी तरह कट चुकी है.”
उन्होंने कहा, “कांग्रेस के घोषणापत्र में वही सोच झलकती है, जो सोच आज़ादी के आंदोलन के दौरान मुस्लिम लीग में थी. कांग्रेस के घोषणापत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है और इस मुस्लिम लीग वाले घोषणापत्र में जो कुछ बचा रह गया, उसमें वामपंथी पूरा हावी हो चुके हैं.”
वहीं आज ही जयपुर में कांग्रेस एक रैली में अपने घोषणापत्र को लांच कर रही है जिसे उसने ‘न्यायपत्र’ का नाम दिया है.
इस रैली में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हो रहे हैं.
कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया और उसमें 25 गारंटियों की बात की थी.
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में इलेक्टोरल बॉन्ड पर कहा है कि ‘संदिग्ध’ सौदों की जांच की जाएगी और उन लोगों को क़ानून के दायरे में लाया जाएगा जिन्होंने इससे अनुचित माध्यम से अवैध लाभ कमाया है.
इसके साथ ही कहा गया कि बीजेपी में शामिल होने वाले पंजीकृत मामलों के आरोपियों को क़ानून से बचने की अनुमति दी गई. ऐसे लोगों पर लगे आरोपों की फिर से जांच की जाएगी.
-एजेंसी
- गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर आगरा में सजेगा भव्य कीर्तन समागम, श्रद्धा और उल्लास से गूंजेगा गुरुवाणी का संदेश - November 4, 2025
 - Agra News: बल्केश्वर में यमुना तट को मिलेगा नया स्वरूप, 7.21 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य घाट - November 4, 2025
 - Agra News: स्वस्थ और संस्कारित पीढ़ी के लिए आगरा में शुरू हुई ‘गर्भाधान संस्कार एवं मैटरनिटी होम सेवा’ - November 4, 2025