राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को जलियांवाला बाग हत्याकांड में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, ”देशभर के मेरे परिवार के नागरिकों की ओर मैं जलियांवाला बाग नरसंहार के ‘शहीदों’ को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म ने जलियांवाला बाग़ के पीड़ितों को याद करते हुए कहा, ”देश की आज़ादी की लड़ाई के लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने वाले जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीड़ितों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं.”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ”आज़ादी की लड़ाई में जलियांवाला बाग़ के शहीदों ने अहम योगदान दिया.”
कांग्रेस नेता राहुल ने कहा, ”जलियांवाला बाग हत्याकांड एक अन्यायी शासन की क्रूरता का प्रतीक है जो इतिहास के काले पन्नों में हमेशा दर्ज रहेगा.”
”वीर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनका सर्वोच्च बलिदान पीढ़ियों को अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.”
13 अप्रैल 1919 को जनरल डायर ने बैसाखी के दिन जलियांवाला बाग़ में मौजूद हज़ारों लोगों पर गोली चलाने का आदेश दिया था. इस हत्याकांड में सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी.
-एजेंसी
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025