22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके लिए भगवान शिव की नगरी काशी से मुस्लिम महिलाओं का एक ग्रुप भगवा कपड़े पहनकर राम नाम की अखंड ज्योति लेकर अयोध्या के लिए निकल पड़ा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुस्लिम महिलाएं अयोध्या पहुंचकर राम ज्योति से मुस्लिमों के घर भी दीये जलाए जाएंगे। नानजीन अंसारी और नजमा परवीन ने प्रण लिया था कि वह अयोध्या से राम ज्योति लाकर घरों को रोशन करेंगी। नानजीन मुस्लिम महिला फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं। उनका कहना है कि पीएम मोदी के आह्नान के बाद ही उन्होंने ऐसा करने का संकल्प लिया था। इस ज्योति के माध्यम से वह काशी के मुस्लिमों से भी 22 जनवरी को उत्सव मनाने की अपील करेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को यात्रा शुरु हो गई है और रविवार को महिलाएं काशी वापस आ जाएंगी। वे अयोध्या की पवित्र मिट्टी और सरयू के जल को भी काशी लेकर पहुंचेंगे। 21 जनवरी को राम ज्योति का वितरण शुरु हो जाएगी। वहीं मुंबई से शबनम नाम की मुस्लिम युवती राम लला के दर्शन करने के लिए निकल पड़ी है। शबनम का कहना है कि वह 1425 किलोमीटर की दूरी तय करके अयोध्या पहुंचेंगी।
-एजेंसी
- Agra News: रहनकलां रेनीवेल प्रोजेक्ट के यमुना नदी पर इम्पैक्ट की स्थिति अस्पष्ट, करोडों लीटर जल दोहन की क्षमता के बारे में जिला पंचायत अध्यक्ष ने विवरण मांगा - March 9, 2025
- Agra News: श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में खेली गयी टाफी− चाकलेट की होली, आज होगी बरसाने लठामार होली - March 9, 2025
- Agra News: छात्राओं से छेड़खानी करने वाले युवक पुलिस गिरफ्त में आते ही बोले- वह हमारी बहनें हैं भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे - March 8, 2025