आगरा में अवैध प्रवासियों पर कसा शिकंजा, पुलिस का सघन सत्यापन अभियान शुरू

स्थानीय समाचार

आगरा। अवैध रूप से रह रहे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों में व्यापक जांच अभियान संचालित किया। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास के निर्देशन में थानों की पुलिस, एलआईयू और आईबी की संयुक्त टीमों ने झुग्गी–झोपड़ियों में रह रहे संदिग्ध व्यक्तियों के दस्तावेज चेक किए और पूछताछ की।

अभियान के तहत नगर निगम से करीब तीन हजार सफाईकर्मियों—आउटसोर्स और संविदा दोनों—की सूची तलब की गई है। इन सभी नामों का सत्यापन कर उनकी पहचान, पता और आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने अन्य विभागों के आउटसोर्स कर्मचारियों का रिकॉर्ड भी मांगा है, ताकि फर्जी पहचान या अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की संभावित मौजूदगी की जांच की जा सके।

डीसीपी सैयद अली अब्बास ने बताया कि संदिग्ध पाए गए व्यक्तियों के दस्तावेजों की जांच के लिए एलआईयू और आईबी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। किसी भी व्यक्ति के दस्तावेज संदिग्ध या नॉन-रेसिडेंट पाए जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में पूरे प्रदेश में अवैध प्रवासियों की पहचान कर कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए हैं।

Dr. Bhanu Pratap Singh