नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कई नामी स्कूलों को आज सुबह विस्फोट की धमकी वाले ईमेल मिले। इनमें आरकेपुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल भी है। सभी स्कूलों में पुलिस ने जाकर जांच की तो कुछ नहीं मिला। पिछले सात-आठ दिन के दौरान यह तीसरा मौका है जब दिल्ली के स्कूलों में विस्फोट के ईमेल मिले हैं।
दिल्ली पुलिस को आज सुबह डीपीएस आरकेपुरम सहित कुछ अन्य स्कूलों की ओर से सूचित किया गया कि विस्फोट की धमकी भरे ईमेल मिले हैं। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने स्कूलों में व्यापक स्तर पर छानबीन की, लेकिन कहीं पर कुछ नहीं मिला। उधर स्कूलों की ओर से इस बारे में पढ़ने वाले बच्चों के पैरेंट्स को भी सूचित कर दिया गया था।
दिल्ली पुलिस को जांच में जानकारी मिली है कि ये सारे ईमेल विदेशों से भेजे जा रहे हैं। छह दिन पहले दिल्ली के 40 स्कूलों में विस्फोट की धमकी दी गई थी। बीते शुक्रवार को राजधानी के 30 स्कूलों में इसी तरह के ईमेल मिले। आज सुबह फिर से कुछ स्कूलों में ईमेल भेजकर यही हरकत की गई।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Doctor’s Day special: Understanding Symptoms of Early-Stage Osteoarthritis - July 1, 2025
- Protyze Launches Hydra Clear Whey Protein: India’s First Protein-Electrolyte Functional Protein Drink - July 1, 2025
- Introducing Constishain: The Ayurvedic Breakthrough for Natural Constipation Relief - July 1, 2025