पुलिस ने शातिर चोरों को भेजा जेल

पुलिस ने डकैती और लूट करने वाले दो बदमाशों को पकड़ा, भेजा जेल

Crime REGIONAL

डकैती, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे बदमाश, कागारौल पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश

Agra (Uttar Pradesh, India). डकैती और लूट जैसी घटनाओं ​को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को कागारौल पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने उनके पास से हथियार एवं चोरी का सामान बरामद किया है। दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया है। बदमाशों का मुरैना से गैंग चल रहा था।

एस पी ग्रामीण ने दी जानकारी
एस पी ग्रामीण पश्चिम सत्यजीत गुप्ता पत्रकार वार्ता करते हुए बताया है कि मध्यप्रदेश के जिला मुरैना निवासी लखनदास पुत्र जबर सिंह व धर्मेन्द्र उर्फ गटटा पुत्र जबर सिंह दोनों शातिर किस्म के बदमाश हैं। ये लूट और डकैती जैसी बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं। इनका गैंग मुरैना से संचलित है। लखनदास पर थाना कागारौल में पांच एवं थाना मलपुरा में एक मुकदमा दर्ज है। वहीं गटटा पर दो कागारौल, एक मलपुरा तथा एक मुकदमा धौलपुर के थाना सरमथुरा में पंजीकृत है।

बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे बदमाश
एस पी ग्रामीण सत्यजीत ने बताया है कि कागारौल पुलिस ने मुखबीर को सूचना दी कि दोनों शातिर बदमाश क्षेत्र में मौजूद हैं। उनके पास हथियार एवं अन्य उपकरण भी है। बदमाश क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों को पकड़ लिया और थाने ले आ गई। पूछताछ में चोरों ने क्षेत्र में हुई पांच चोरी की घटनाओं को कबूला है।

दोनों को भेजा जेल
एस पी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता के अनुसार पुलिस ने उनके पास से एक अवैध तमंचा, चार जिंदा कारतूस, सफेद धातु के सिक्के, पीली धातु के आभूषण बरामद किए हैं। दोनों को जेल भेज दिया है। बदमाशों को थानाध्यक्ष कागारौल अजय तोमर ने अपनी टीम के साथ पकड़ा है।