लूट, हत्या का प्रयास और गैंगस्टर समेत विभिन्न धाराओं में वांछित चल रहे 25,000 के इनामिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार

REGIONAL

Hathras, Uttar Pradesh, India.  आज दिन शनिवार को पुलिस अधीक्षक हाथऱस विनीत जायसवाल के आदेशानुसार इनामी/वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के कुशल नेतृत्व में थाना हसायन पुलिस द्वारा लूट के मुकदमे में वांछित 25 हजार रूपये का इनामिया व हिस्ट्रीशीटर बदमाश ताज मौहम्मद उर्फ बसईया को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।

बता दें कि अभियुक्त ताज मौहम्मद उर्फ बसईया पुत्र कल्लू खां हाथरस जनपद के ही थाना हसायन क्षेत्र के गांव धुबई का रहने वाला है। जो लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रति के नगला तिराहा से गिरफ्तार किया। जिसके विरूद्ध जनपद हाथरस एवं अलीगढ के अलग-अलग थानों में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, गुण्डा एक्ट, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में करीब दो दर्ज़न  मुकदमें पंजीकृत हैं। जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 10 जिन्दा कारतूस 315 बोर, चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी के मामले में एसपी हाथरस विनीत जायसवाल ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध थाना हसायन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मृदुल कुमार सिंह थाना प्रभारी हसायन, उपनिरीक्षक सत्यभान सिंह थाना हसायन, उपनिरीक्षक हरि चन्द्र थाना हसायन, उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह थाना हसायन, हेड कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह थाना हसायन, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल दीपक कुमार थाना हसायन, हेड कांस्टेबल तरुण कुमार थाना हसायन शामिल रहे।