Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। हाईवे स्थित ढाबों पर होने वाली अवैध गतिविधियों को लेकर पुलिस अनजान नहीं है। कई बार इन ढाबों पर पुलिस ने कार्रवाही की है। बुधवार को हाईवे स्थित एक और ढाबे के काले कारनामे का भंडाफोड हो गया। कोसीकला क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बठैन गेट स्थित जगन्नाथ पैलेस पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाही की। सीओ छाता के नेतृत्व में चली इस कार्यवाही में पुलिस ने चार युवक और पांच युवतियों को ढाबे से गिरफ्तार किया है।
युवतियां हरियाणा के होडल, और यूपी के हाथरस तथा आगरा जनपदों की हैं
ढाबे पर अचानक हुई इस पुलिस कार्रवाही से वहां हडकंप मच गया। जब कमरों की तलाशी ली गई तो कमरों के अंदर का नजारा देख कर पुलिस भी चकित रह गई। पकडे गये युवक और युवतियां हरियाणा और यूपी के रहने वाले हैं। पकडी गईं युवतियां हरियाणा के होडल, और यूपी के हाथरस तथा आगरा जनपदों की रहने वाली हैं। जबकि पकडे गये युवकों में दो छाता, दो कोसीकला तथा एक होडल का रहने वाला है। इस दौरान ढाबा संचालक भागने में सफल रहा। यहां पिछले कई महीने से सैक्स रैकेट चल चल रहा था। माना जा रहा है कि ढाबा संचालक को कार्रवाही सूचना मिल गई थी लेकिन उसे इतना समय नहीं मिला कि वह ढाबे पर मौजूद लोगों को सतर्क कर वहां से हटा पाता।
हर बार संचालक ही घटना स्थल से क्यों फरार हो जाते हैं
यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस सूत्रों ने ही ढाबा संचालक को सूचना दी, जिससे वह भाग खडा हुआ। पुलिस ने ढाबे से आपत्तिजनक वस्तुएं और शराब की बोतलें भी बरामद की हैं। सभी पकडे गये लोगों को पुलिस कोसीकलां थाने पर ले आई जहां आवश्यक कार्रवाही की जा रही थी। पकडे गये लोगों के खिलाफ कार्रवाही कर पुलिस इस कारोबार से जुडे अन्य लोगों की जानकारी में जुटी हुई है। क्षेत्राधिकारी छाता जगदीश कालीरमण ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ढाबे पर अवैध गतिविधियों के संचालित होने की सूचना मिली थी। इसके बाद ढाबे पर छापा मारा गया। 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ कर रही है। ढाबा संचालक फरार है उसकी तलाश जारी है।
हाइवे स्थित मोतीमंजिल में स्पॉसेन्टर में चलता मिला था सैक्स रैकेट
इससे पहले मथुरा सिटी में हाइवे स्थित मोतीमंजिल में संचालित एक स्पॉसेन्टर में भी सैक्स रैकेट का भंडाफोड मथुरा पुलिस ने किया था। यह मथुरा के बेहद भीडभाड वाली जगह है। स्पॉसेन्टर से आधा दर्जन से अधिक युवक युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: मनकामेश्वर स्टेशन से आईएसबीटी तक मेट्रो का सफल ट्रायल, जल्द बढ़ेगा परिचालन दायरा - December 30, 2025