अछनेरा थाने में सी ओ के नेतृत्व में हुई बैठक, पुलिस ने लोगों से सुझाव मांगे
Agra (Uttar Pradesh, India). ईद-उल-अजहा (बकरीद) 10 जुलाई यानि रविवार को मनाई जाएगी। वहीं 23 जुलाई शानिवार से श्रावण मास शुरू हो रहा है। दोनों त्योहारों को लेकर अछनेरा पुलिस अलर्ट है। थाना अछनेरा पुलिस द्वारा लगातार लोगों के साथ बैठक की जा रही है। शानिवार को भी पीस कमेटी की बैठक की गई थी। इसके बाद एक बार फिर सोमवार को सी ओ अछनेरा राजीव सिरोही के नेतृत्व में हिंदू एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक की गई है। बैठक में सी ओ ने अराजक तत्वों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की बात कही है।
सी ओ अछनेरा ने की बैठक
थाना अछनेरा परिसर में सोमवार को क्षेत्राधिकारी अछनेरा राजीव सिरोही के नेतृत्व में दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक की। बैठक में सी ओ ने दोनों समुदाय के लोगों से ईद एवं श्रावण मास को शांति पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। वहीं लोगों से अराजक तत्वों पर नजर रखने की बात कही। सी ओ ने कहा कि क्षेत्र के अराजक तत्वों की जानकारी थाने पर आकर दें। पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
ये रहे मौजूद
थानाध्यक्ष अछनेरा अनुराग शर्मा, एस आई रंजन बाबू, अधिशासी अधिकारी अरविंद पांडे, वकील अहमद, हाशिम कुरैशी, मुन्ना कुरैशी, शाहिद कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।