प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी आज नागपुर में 75,000 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए महाराष्ट्र के लोगों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समृद्धि महामार्ग से मुंबई और नागपुर के बीच की दूरी तो कम होगी ही, साथ ही ये महाराष्ट्र के 24 जिलों को आधुनिक कनेक्टिविटी से जोड़ रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “बात चाहे हेल्थकेयर की हो, या फिर वेल्थ क्रिएशन की, चाहे बात किसान को सशक्त करने की हो या जल संरक्षण की हो। आज पहली बार देश में ऐसी सरकार है जिसने इंफ्रास्ट्रक्चर को एक मानवीय स्वरुप दिया है।”
आगे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “पिछले 8 सालों में हमने सोच और अप्रोच दोनों बदली है। हम सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास और सबका प्रयास पर बल दे रहे हैं। मैं जब ‘सबका प्रयास’ कहता हूं तो इसमें हर देशवासी और राज्य के लोग शामिल है। छोटा-बड़ा सबका सामर्थ्य बढ़ेगा तब भारत विकसित बनेगा।”
शॉर्टकट अपनाने वाले नेता देश के सबसे बड़े दुश्मन: PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं आपको शार्टकट पॉलिटिक्स के खिलाफ आगाह करना चाहता हूं। शॉर्टकट अपनाने वाले नेता देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं। जो लोग झूठे वादे करके सत्ता हासिल करना चाहते हैं, वे सरकार नहीं बना सकते। मैं उनसे विकास के महत्व को समझने का आग्रह करता हूं।”
आज चौथी औद्योगिक क्रांति का समय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “जब देश में पहली औद्योगिक क्रांति आई तब हिंदुस्तान उसका लाभ नहीं उठा पाया। दूसरी-तीसरी औद्यौगिक क्रांति में भी हम पीछे रहे लेकिन आज जब चौथी औद्योगिक क्रांति का समय है, तो भारत इसे गंवा नहीं सकता।
- Agra News: 3 साल की बेटी को जंगली जानवर से बचाने के लिए निहत्थे ही भिड़ गई मां, बचा ली जान - August 19, 2025
- Agra News: मकान मालिक ने ही की थी फाइनेंस कंपनी में 11 लाख की चोरी, पुलिस ने रकम सहित दबोचा - August 19, 2025
- Agra News: विधायक निधि से कराए 96 लाख रुपये के विकास कार्यों का MLC विजय शिवहरे ने किया लोकार्पण - August 19, 2025