राजस्थान के बाड़मेर में पीएम मोदी बोले: ये चुनाव किसी दल का नहीं, देश का चुनाव है

NATIONAL

बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में विजय शंखनाद रैली व जनसभा की। पीएम नरेंद्र मोदी के बाड़मेर में दिए भाषण में कहा ये चुनाव दल का नहीं देश का चुनाव है इसलिए आज पूरा देश कह रहा है 4 जून 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार। यहां के लोगों ने हमेशा मुझे बोला है कि मोदी जी आप देश के दुश्मनों को सबक सिखाओ, बाड़मेर जिताने की ज़िम्मेदारी हमारी। आप इस बार भी पहले से ज्यादा वोटों से भाजपा को जिताएंगे ये मेरा पक्का विश्वास है।

PM मोदी ने कहा कि 70 साल तक किसी ने इन माताओं और बहनों की नहीं सुनीं। जब आपने आपके बेटे मोदी को सेवा करने का मौका दिया मैंने जल जीवन मिशन शुरू करके इस त्रासदी को खत्म करने का बीड़ा उठाया।

हमने राजस्थान के 50 लाख घरों तक पानी पहुंचाया है लेकिन जितने दिन राजस्थान में कांग्रेस सरकार रही उसने जल जीवन मिशन में भी जमकर भ्रष्टाचार किया।

बाडमेर में पीएम मोदी के भाषण की 15 बड़ी बातें जानें

1. मैं रिफाइनरी का उद्घाटन करने आऊंगा। तीसरे टर्म में उद्घाटन के साथ धन्यवाद देने आऊंगा।
2. किसी की हिम्मत नहीं है कि सीमा के अंदर घुसने की सोचे।
3. कांग्रेस की सोच विकास विरोधी।
4. कांग्रेस ने किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया।
5. हमारा संकल्प पानी हर घर पहुंचना।
6. 70 साल तक किसी ने माता-बहनों की सुध नहीं ली।
7. जिन्हें कांग्रेस नहीं पूछती उन्हें मोदी पूजता है।
8. एयरपोर्ट पर भी पिछली सरकार ने रोड़े अटकाए।
9. हर छोटा किसान मोटा अनाज पैदा करता है।
10. सीएम भजनलाल ने ईआरसीपी 100 दिनों में पास कराया।
11. हमने पहली बार संविधान दिवस मनाना शुरू किया।
12. कांग्रेस संविधान के नाम पर झूठ बोलती है।
13. ये कैसा गठबंधन है जो भारत को शक्तिहीन करता है।
14. कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप।
15. मोदी भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने में जुटा है।

90 दिनों में 45 फीसद योजनाएं पूरी कीं: सीएम भजनलाल

बाड़मेर में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, हमारी सरकार को सत्ता में आए लगभग 4 महीने हुए हैं। हमने अपने चुनावी घोषणापत्र में जो भी योजनाओं का जिक्र किया था, हमने 90 दिनों में उनमें से 40 से 45 फीसद योजनाएं पूरी कर ली हैं। मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने राजस्थान में पानी की समस्या को हल करने का काम किया है।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh