प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम चुनाव के ठीक पहले केंद्र सरकार की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने शुक्रवार की शाम असम पहुंचे. शनिवार सुबह वे यूनेस्को विश्व विरासत स्थल सूची में शामिल काजीरंगा नेशनल पार्क गए. वहां उन्होंने हाथी की सवारी भी की. इससे पहले पीएम मोदी शुक्रवार की शाम काजीरंगा पहुंचे, जहां उन्होंने एक रोड शो में भाग लिया था.
वे शनिवार को लचित बोरफुकन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और जोरहाट में एक सार्वजनिक सभा में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में वे असम की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ”मैं आप सभी से काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा करने और यहां के नज़ारों की अद्भुत सुंदरता और असम के लोगों की गर्मजोशी का अनुभव करने का अनुरोध करूंगा. यह एक ऐसी जगह है जहां हर बार मन तृप्त हो जाता है और यह आपको असम के दिल से गहरे से जोड़ती है.”
अरुणाचल प्रदेश भी जाएंगे
असम के बाद वे अरुणाचल प्रदेश जाएंगे जहां राजधानी ईटानगर में वे एक सभा में असम से अरुणाचल प्रदेश के तवांग जाने वाली सड़क पर बनी सेला सुरंग का उद्घाटन करेंगे.
वहां वे पूर्वोत्तर भारत के अन्य राज्यों मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश की क़रीब 55 हज़ार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
पश्चिम बंगाल का दौरा
अरुणाचल प्रदेश के बाद वे पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जाएंगे. जानकारी के अनुसार वहां वे कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करने के अलावा एक सभा को भी संबोधित करेंगे. बीते नौ दिनों में बंगाल में यह उनकी चौथी सभा होगी.
सिलीगुड़ी उत्तर बंगाल का केंद्र है, जहां बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए आठ में से सात सीटें जीती थीं.
उनके इस दौरे से दार्जिलिंग पर्वतीय इलाके में समस्या के राजनीतिक समाधान की उम्मीदें बढ़ी हैं.
प्रधानमंत्री शनिवार को शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे, जहां वे एक रोड शो में भाग लेंगे.
-एजेंसी
- यूपी में शिवसेना शिंदे वार्ड स्तर तक करेगी संगठन का विस्तार, जल्द शुरू होगा सदस्यता अभियान - March 10, 2025
- Agra News: स्वास्थ्य विभाग के मेगा कैम्प में की गई टीबी व एचआइवी की जाँच - March 10, 2025
- गाजियाबाद में तैनात जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने 14वीं मंजिल से कूदकर दी जान, कैंसर से थे पीड़ित - March 10, 2025