पीएम मोदी ने किया अयोध्‍या के महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन

NATIONAL

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या के अंतर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। उन्होंने एयरपोर्ट का फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। इसके साथ ही अयोध्या एयरपोर्ट की विधिवत शुरुआत हो गई है। अयोध्या एयरपोर्ट पर इंडिगो की पहली फ्लाइट दिल्ली से अयोध्या पहुंचेगी। इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक मौजूद रहे।

इससे पहले आज ही पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या पहुंचकर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम अमृत भारत ट्रेन में पहुंचे। स्लीपर और जनरल क्लास की इस ट्रेन को उन्होंने भीतर से देखा। इसमें सवार छात्रों और जनकपुरी से आए लोगों से बातचीत की। अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से अयोध्या होते हुए आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलेगी। देश में पहली बार अमृत भारत ट्रेन का शुभारंभ हो रहा है। यह हाई स्पीड ट्रेन होगी, जिसमें जन सामान्य के लोग यात्रा कर सकेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या स्टेशन पर हुए तमाम विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें विकास योजनाओं के बारे में बताया।

पीएम ने लता मंगेशकर को अर्पित की श्रद्धांजलि

पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के लता मंगेशकर चौक पर उतरकर स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी यहां पर फोटो खिंचवाते दिखे। पिछले दिनों लता मंगेशकर चौक पर सीएम योगी आदित्यनाथ सेल्फी लेते दिखाई दिए थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या से महाराष्ट्र की भी राजनीति को लता मंगेशकर के जरिए साधने की कोशिश की।

पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या धाम स्टेशन के उद्घाटन के बाद लता मंगेशकर चौक पहुंचे। वहां से उन्होंने अयोध्या में हुए विकास कार्यक्रमों का लोकार्पण किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशर चौक के निर्माण का सुझाव सीएम योगी को दिया था। चौक पर बड़ी सी वीणा का निर्माण किया गया है। पीएम वहां पर खड़े को लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए।

15 किलोमीटर के रोड शो के बाद पहुंचे स्टेशन

पीएम नरेंद्र मोदी 15 किलोमीटर लंबा रोड शो कर अयोध्या धाम स्टेशन पहुंचे। इस दौरान अयोध्या धाम स्टेशन पर जुटे हजारों लोगों की भीड़ ने रामचरितमानस की चौपाइयों और जय श्रीराम के नारे के साथ पीएम का स्वागत किया। पीएम ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh