आगरा: राजीव गांधी बार एसोसिएशन, आगरा के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमाशंकर शर्मा एडवोकेट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन कर अच्छा कदम उठाया, लेकिन उसी दिन देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की शहादत को याद न करना दुखद है।
शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी सरदार पटेल को तो सम्मान देते हैं, परंतु देश की लौह महिला इंदिरा गांधी को उनके बलिदान दिवस पर कभी श्रद्धांजलि नहीं देते। उन्होंने कहा कि यह केवल इसलिए है क्योंकि इंदिरा गांधी कांग्रेस की नेता थीं। लेकिन प्रधानमंत्री जी यह भूल जाते हैं कि सरदार पटेल भी कांग्रेस के ही महान नेता और भारत के पहले गृहमंत्री थे।
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के स्वतंत्रता सेनानियों और पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को पार्टी की राजनीति से जोड़ते हैं, जबकि इन महान नेताओं का सम्मान किसी एक दल का नहीं, बल्कि पूरे देश का कर्तव्य है।
उन्होंने कहा, “यह देश का दुर्भाग्य है कि हमारे प्रधानमंत्री को न पंडित नेहरू, न इंदिरा गांधी, और न राजीव गांधी में कोई अच्छाई नजर आती है। केवल इन्हें कोसना और उनकी आलोचना करना उनकी आदत बन चुकी है।”
शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल के बहाने प्रधानमंत्री जी ने कांग्रेस के एक महान नेता को नमन तो किया, लेकिन इंदिरा गांधी जैसी शहीद नेता को याद न कर उन्होंने अपने छोटे दृष्टिकोण का परिचय दिया है।
अंत में उन्होंने कहा कि देश की वर्तमान और आने वाली पीढ़ियां ऐसे प्रधानमंत्री के भाषण सुनकर निराश होती हैं, जो अपने राजनीतिक विरोधियों के प्रति भी सम्मान का भाव नहीं रख पाते।
— रिपोर्ट: up18 न्यूज़, आगरा
- शंख ध्वनि के साथ घंटा बजाकर सत्रहवें ‘मीट एट आगरा’ का हुआ आगाज़, केबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने आयोजन को बताया इंडस्ट्री के लिए पावर बूस्टर - November 7, 2025
- सफलता की कहानी – श्रीमती ज़ंखना पुंडरीक कुमार पुरोहित, मोबा रोड, पादरा, वडोदरा (गुजरात) - November 7, 2025
- 78वें वार्षिक निरंकारी समागम सेवा से “आत्म मंथन” की प्रेरणा पाकर निरंकारी भक्तों के जत्थों की आगरा वापसी - November 7, 2025