आगरा: राजीव गांधी बार एसोसिएशन, आगरा के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमाशंकर शर्मा एडवोकेट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन कर अच्छा कदम उठाया, लेकिन उसी दिन देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की शहादत को याद न करना दुखद है।
शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी सरदार पटेल को तो सम्मान देते हैं, परंतु देश की लौह महिला इंदिरा गांधी को उनके बलिदान दिवस पर कभी श्रद्धांजलि नहीं देते। उन्होंने कहा कि यह केवल इसलिए है क्योंकि इंदिरा गांधी कांग्रेस की नेता थीं। लेकिन प्रधानमंत्री जी यह भूल जाते हैं कि सरदार पटेल भी कांग्रेस के ही महान नेता और भारत के पहले गृहमंत्री थे।
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के स्वतंत्रता सेनानियों और पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को पार्टी की राजनीति से जोड़ते हैं, जबकि इन महान नेताओं का सम्मान किसी एक दल का नहीं, बल्कि पूरे देश का कर्तव्य है।
उन्होंने कहा, “यह देश का दुर्भाग्य है कि हमारे प्रधानमंत्री को न पंडित नेहरू, न इंदिरा गांधी, और न राजीव गांधी में कोई अच्छाई नजर आती है। केवल इन्हें कोसना और उनकी आलोचना करना उनकी आदत बन चुकी है।”
शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल के बहाने प्रधानमंत्री जी ने कांग्रेस के एक महान नेता को नमन तो किया, लेकिन इंदिरा गांधी जैसी शहीद नेता को याद न कर उन्होंने अपने छोटे दृष्टिकोण का परिचय दिया है।
अंत में उन्होंने कहा कि देश की वर्तमान और आने वाली पीढ़ियां ऐसे प्रधानमंत्री के भाषण सुनकर निराश होती हैं, जो अपने राजनीतिक विरोधियों के प्रति भी सम्मान का भाव नहीं रख पाते।
— रिपोर्ट: up18 न्यूज़, आगरा
- आगरा कॉलेज के तीन एनसीसी एयर विंग कैडेट्स का आरडीसी 2025-26 के लिए चयन, जिले को मिला गौरव - January 21, 2026
- BBC न्यूज का पोस्टर साझा कर अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला, बोले- इसे कहते हैं भाजपाई-उलटबाँसी… - January 21, 2026
- Agra News: कमला नगर बाजार में “सौंदर्यीकरण” बना व्यापारियों की परेशानी, आमसभा में उठी पार्किंग–शौचालय–नोटिसों की समस्या - January 21, 2026