प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर मिशन साउथ पर फोकस किया है। बुधवार को तेलंगाना में उन्होंने तीन जनसभा की। करीमनगर की सभा में उन्होंने अंबानी-अडानी को लेकर राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाए।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे पिछले 5 साल से ही सुबह उठते ही पांच उद्योगपति की माला जपते थे। फिर अंबानी-अडानी कहने लगे। चुनाव घोषित होते ही अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया है। चुनाव में अंबानी अडानी के कितना माल उठाया है? काले धन के कितने बोरे मारे हैं। टेंपो भरकर नोट पहुंचे हैं।
उन्होंने पूछा कि क्या सौदा हुआ कि राहुल ने अंबानी-अडानी को गाली बंद कर दी। दाल में जरूर कुछ काला है। इसका जवाब राहुल गांधी को देना होगा।
राजराजेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा के बाद की जनसभा
पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के श्री राजराजेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना से चुनावी अभियान की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने करीमनगर में पहली सभा की। इस सभा में उन्होंने कांग्रेस पर अडानी अंबानी से बोरी भर कर काला धन लेने के आरोप लगाए। इससे पहले के चुनावों में कांग्रेस अडानी और अंबानी को लेकर बीजेपी की आलोचना करती थी। नरेंद्र मोदी अपनी सभाओं में उद्योगपतियों का नाम नहीं लेते थे। तीसरे चरण की वोटिंग के बाद उन्होंने अंबानी और अडानी का जिक्र चुनावी सभा में किया है।
अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राफेल का मुद्दा ध्वस्त होने के बाद कांग्रेस ने उद्योगपतियों की टारगेट किया था। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी रोज अडानी और अंबानी का जिक्र रोजाना करते थे। चुनाव की घोषणा के बाद उन्होंने इन उद्योगपतियों के नाम लेने बंद कर दिए। करीमनगर के बाद पीएम मोदी ने तेलंगाना के वारंगल में भी जनसभा की।
तुष्टिकरण की नीति में डूबी हुई है कांग्रेसः पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि ‘कांग्रेस एससी, एसटी और दलितों के लिए आरक्षण का अधिकार छीनना चाहती है और मुस्लिम समुदाय को देना चाहती है। कल्याण सुनिश्चित करना न तो उनका दृष्टिकोण है और न ही एजेंडा। कांग्रेस केवल अपना वोट बैंक सुरक्षित रखना चाहती है। यह भ्रष्ट पार्टी पूरी तरह से तुष्टिकरण की नीति में डूबी हुई है।”
PM मोदी ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देकर उनका सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि परिवार प्रथम की नीति के कारण कांग्रेस ने नरसिम्हा राव का अपमान किया, यहां तक कि उनकी मृत्यु के बाद उनके शव को कांग्रेस कार्यालय में प्रवेश से भी बंचित कर दिया। नरेंद्र मोदी ने कहा कि BJP-NDA सरकार ने पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देकर उनका सम्मान किया।
तेलंगाना को कांग्रेस-बीआरएस के भ्रष्ट चंगुल से बचाने की जरूरत
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने पूरे शासनकाल में हमारे लोगों की क्षमता को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया। कांग्रेस ने हमारी अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया, कृषि और कपड़ा क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया। कांग्रेस ही देश में समस्याओं की सबसे बड़ी जननी है। बीजेपी ‘राष्ट्र-प्रथम’ सिद्धांत में विश्वास करती है, लेकिन दूसरी ओर, कांग्रेस और बीआरएस तेलंगाना में ‘परिवार-प्रथम’ सिद्धांत पर काम करती है।
-एजेंसी
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025