इन राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल – AGRA BHARAT HINDI E-NEWS

इन राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए UP का हाल

NATIONAL

 

 डब्ल्यूटीआई क्रूड 2.49 डॉलर गिरकर 73.39 डॉलर प्रति बैरल

नई दिल्‍ली । वैश्विक बाजार में शनिवार को कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आज डब्ल्यूटीआई क्रूड 2.49 डॉलर गिरकर 73.39 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। उधर ब्रेंट क्रूड 2.23 डॉलर की गिरावट के साथ 79.94 डॉलर पर आ गया है। देश में तेल कंपनियों ने श‎निवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में संशोधन किया है।

राजस्थान में पेट्रोल 71 पैसे गिरकर 108.17 रुपए प्रति लीटर है। वहीं डीजल के दाम में यहां 64 पैसे की गिरावट हुई है और प्रति लीटर 93.44 रुपए हो गया है। पंजाब में भी पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 27 पैसे सस्ता होकर क्रमश: 96.64 रुपए और 86.99 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

तेलंगाना में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 28 पैसे महंगा होकर 95.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.80 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 44 पैसे महंगा होकर 107.26 रुपए प्रति लीटर और डीजल 41 पैसे गिरकर 93.90 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर चेन्नई में पेट्रोल 102.75 रुपए और डीजल 94.34 रुपए प्रति लीटर नोएडा में पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 96.56 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

Dr. Bhanu Pratap Singh