मध्य प्रदेश के चर्चित व्यापम घोटाले के व्हिसल ब्लोअर डॉक्टर आनंद राय ने अपनी गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. आनंद राय को गुरुवार रात दिल्ली से एमपी पुलिस ने गिरफ़्तार किया था.
इससे पहले मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने पेपर लीक से जुड़े एक केस में मिली गिरफ़्तारी से छूट को वापस ले लिया था, जिसके बाद एमपी पुलिस ने आनंद राय को अरेस्ट किया है.
प्रधान न्यायाधीश की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच सोमवार को राय की याचिका पर सुनवाई करने के लिए राज़ी हो गई है.
याचिका में राय ने दावा किया है कि वो व्यापम घोटाले और एम्स घोटाले जैसे मामलों के व्हिसल ब्लोअर हैं. मध्य प्रदेश पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ नोटिस जारी कर आज से शुरू हो रही जाँच में उन्हें शामिल होने के लिए कहा लेकिन इससे पहले ही गुरुवार रात उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया. राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में कथित पेपर लीक की सीबीआई जाँच कराने संबंधी याचिका दायर करने के कुछ दिन बाद ही उन्हें गिरफ़्तार किया गया है.
राय की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दलील दे रहे वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा ने कहा, “व्हिसल ब्लोअर को गिरफ़्तार कर लिया गया है जबकि मामले का मुख्य अभियुक्त बेल पर बाहर है.”
-एजेंसियां
- Agra News: वर्ल्ड कप विजेता दीप्ति शर्मा के घर पहुंचे मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, माता-पिता का किया सम्मान, गूंजे ढोल और हुई आतिशबाजी - November 3, 2025
- Agra News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया झूठ का पर्दाफाश, भाई पर हत्या का लगा आरोप निकला झूठा, हार्ट अटैक से हुई थी मौत - November 3, 2025
- जयपुर में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू डंपर ने 17 वाहनों को रौंदा, 13 की मौत — आगरा के एक ही परिवार के तीन सदस्य भी शामिल - November 3, 2025