Aligarh, Uttar Pradesh, India.शहरवासियों के इंतजार की घड़िया तब खत्म हुईं जब, पिछले कई माह से खबरों में बने पावना ग्रुप ने अपने नए उपक्रम पावना इंटरनेशनल स्कूल को बच्चों के लिए समर्पित किया। इसका भव्य उद्घाटन समारोह आगरा रोड स्थित पावना इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में हुआ। शिक्षा जगत में यह क्रांतिकारी कदम एक बड़े बदलाव की तरफ इशारा करता है। आईजीसीएसई बोर्ड आधारित यह स्कूल न सिर्फ इमारती ढंग से आधुनिक होगा बल्कि इसकी शिक्षण पद्धति में भी काफी आधुनिकता, रोचकता व नयापन देखने को मिलेगा। अलीगढ़ शहर सहित आसपास के बड़े शहरों में यह पहला एकमात्र कैम्ब्रिज असेस्मेंट इंटरनेशनल एजुकेशन से संबद्ध इंटरनेशनल स्कूल होगा, जो बच्चों की उत्तम शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास में शत-प्रतिशत खरा उतरेगा।

आगरा रोड स्थित पावना इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन सोमवार को अलीगढ़ के मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईपीएस अगम जैन, पावना ग्रुप के एमडी स्वप्निल जैन, आशा जैन व डॉ राजकुमार आदि ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर किया। सभी ने एकसाथ विद्यालय परिसर के मुख्य द्वार पर रिबन काटकर नए विद्यालय में प्रवेश किया। शहरभर से हजारों अभिभावकों ने विद्यालय का भ्रमण किया। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक विद्यालय को भ्रमण हेतु खोला गया। विद्यालय देखने के बाद अभिभावकों की प्रतिक्रिया बहुत संतुष्टिजनक रही। सभी के मुह पर एक ही शब्द था… वाह!
पावना इंटरनेशनल स्कूल में जहां एक ओर अत्याधुनिक कक्षाओं व प्रयोगशालाओं के साथ-साथ दो मंजिला लाइब्रेरी, रोबोटिक्स लैब, कला-प्रदर्शनी सेंटर, फन-लर्निंग जोन तो आकर्षण के केन्द्र बने ही हैं, वहीं दूसरी ओर विशाल नृत्य एवं संगीत विभाग, भाषा विज्ञान, गणित एवं ग्लोबल पर्सपेक्टिव की अनोखी प्रयोगशालाएं भी एक नए रोमांच को पैदा करती हैं। पढ़ाई के साथ-साथ इंडस्ट्रियल डिजाइन, टैक्सटाइल डिजाइन, शिल्पकला भी बच्चों को प्रशिक्षकों द्वारा सीखने को मिलेगी।

स्वप्निल जैन ने कहा कि हमने कई अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा पद्यति से जुड़े विदेशी शिक्षकों व प्रोफेसर आदि से बातचीत कर उनमें से बेहतरीन शिक्षकों को इस विद्यालय हेतु चुना है। अलीगढ़ में पावना इंटरनेशलन स्कूल बनाकर मैं एक उद्यमी होने के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों को समझते हुए इस शहर को कुछ ऐसा दे सकूं, जिसकी इस शहरवासियों को सबसे ज्यादा जरूरत है… और वह है, पावना इंटरनेशनल स्कूल – शिक्षा की आधुनिक प्रयोगशाला।

विद्यालय की प्रिंसिपल आरती निगम ने बताया कि जहां एक ओर स्कूली इमारत तो अंतर्राष्ट्रीय स्कूलों के मापदंडों पर खरी उतरेगी ही, वहीं बच्चों की शिक्षा-नींव को भी अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा पद्यतियों द्वारा मजबूत बनाया जाएगा। आज, विद्यालय भ्रमण के बाद अभिभावकों से हुई बातचीत से पता चला कि वह विद्यालय उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने वाला है। सभी ने विद्यालय को लेकर काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की और शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

वहीं, यूनाइटिड किंगडम निवासी, पावना इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर ऑफ एकेडमी, स्टीफन ने अंतर्राष्ट्रीय शिक्षण पद्धति के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि कैम्ब्रिज असेस्मेंट इंटरनेशनल एजूकेशन से संबद्ध पावना इंटरनेशनल स्कूल, अलीगढ़ शहर के बच्चों व अभिभावकों के लिए एक अनोखा अनुभव होने वाला है। जहां बच्चे रटने की जगह, समझने; किताबी थ्योरी को प्रायोगिक ढंग से करने और एक ऐसे माहौल से जुड़ने वाले हैं, जहां शिक्षा उन्हें बोरियत और डिप्रेशन नहीं, रोचकता का एहसास दिलाए।

यूनाइटेड किंगडम निवासी, पावना इंटरनेशनल स्कूल के हेड ऑफ प्राइमरी, माइकल लेही ने बताया कि बच्चों के लिए बेहतरीन ईको-फ्रेडली कैंपस, विशाल इंडोर व आउटडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स, आधुनिक सुविधाओं से लैस साइंस लैब, रोबो-लैब, आर्ट लैब, विशाल लाइब्रेरी, ड्रामा-थियेटर, मल्टीमीडिया स्टूडियो आदि द्वारा हम बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु संकल्पबद्ध हैं।
बता दें कि पावना इंटरनेशनल स्कूल की विस्तृत जानकारी हेतु इसकी बेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन स्वीकार होते ही अभिभावक विद्यालय प्रधानाचार्य व प्रबंधन आदि से इस नए विद्यालय के संबंध में कोई भी जानकारी ले सकते हैं।
- Agra News: अछनेरा थाने पर गायब नाबालिग लड़की को लेकर हंगामा, पुलिस पर महिला सभासद सहित महिलाओं को पीटने का आरोप - April 18, 2025
- Agra News: भीमनगरी महोत्सव का रंगारंग समापन, मेधावी छात्र-छात्राओं, वयोवृद्ध बुजुर्ग सहित 300 सहयोगियों का हुआ सम्मान - April 18, 2025
- Agra News: फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में सड़क किनारे मिला फाइनेंसर का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - April 18, 2025