महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का गजब हाल, बैठने की जगह न मिलने पर इंजन में ही घुस गए यात्री, वीडियो हुआ वायरल

REGIONAL





सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक ट्रेन के इंजन जहां लोको पायलट बैठता है वहां यात्री चढ़ते नजर आ रहा है। वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। जिसमें ट्रेन में बैठने के लिए जगह न होने पर करीब बीस यात्री ट्रेन के इंजन में लोको पायलट के कैबिन में चढ़ गए और अंदर से दरवाजा भी लगा लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब लोको पायलट पहुंचा तो ये लोग दरवाजा खोलने के लिए भी तैयार नहीं थे। इसके बाद लोको पायलट ने जीआरपी पुलिस को बुलवाया और लोगों को दरवाजा खोलकर बाहर निकाला गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर हैंडल से शेयर किया गया है। प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रेलवे स्टेशन पर बढ़ रही है। लोगों को ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है तो लोग किसी भी तरीके से सफ़र कर महाकुंभ पहुंचना चाह रहे है। जिसके कारण वे लोको पायलट के ही कैबिन में जाकर बैठ गए।

बताया जा रहा है की जब लोको पायलट ट्रेन को निकालने के लिए पहुंचे तो उन्हें अंदर से दरवाजा बंद मिला। लोको पायलट ने दरवाजा खोलने के लिए अंदर बैठे यात्रियों से कहा, लेकिन वे नही माने, इसके बाद जीआरपी को बुलवाकर इन्हें नीचे उतारा गया।




Dr. Bhanu Pratap Singh