पार्श्वनाथ पंचवटी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन आगरा का चुनाव, नरेंद्र सिंह बने अध्यक्ष, प्रदीप भाटी ने दिलाई शपथ
निवासियों की जबरदस्त भागीदारी, नई कार्यकारिणी का गठन
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat,.
आगरा। पार्श्वनाथ पंचवटी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन आगरा 2025-26 के चुनाव देर रात तक चले मतदान और परिणाम घोषणा के साथ संपन्न हुए। निवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। लगभग 400 से अधिक मतदाताओं ने मतदान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाया।
लगभग एक माह तक चली चुनावी प्रक्रिया को चुनाव समिति के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह और सदस्यों आर.आर.पी. सिन्हा, आर.के. त्रिखा, कपिल कथुरिया, देवेंद्र गुप्ता और पवन शर्मा ने सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया। इस पारदर्शी प्रक्रिया की सराहना कॉलोनी के निवासियों ने की।
मतदान परिणाम में नरेंद्र सिंह अध्यक्ष, पुनीत मेहंदीरत्ता उपाध्यक्ष, सुशील आहूजा सचिव, राजेश जैन कोषाध्यक्ष, लीलाराम पाठक उप सचिव तथा गुरमीत सिंह सलूजा सांस्कृतिक सचिव चुने गए। इसके साथ ही 9 कार्यकारिणी सदस्य भी निर्वाचित हुए।

बाद में हुए शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि प्रदीप भाटी (अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक आगरा) उपस्थित रहे। उन्होंने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि पार्श्वनाथ पंचवटी आगरा की एक शानदार कॉलोनी है, जहां स्वच्छता और सहयोग का अद्भुत वातावरण है।
समिति के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने सभी मतदाताओं और समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में सभी ने सहयोग देकर लोकतंत्र की मिसाल प्रस्तुत की। वहीं प्रदीप भाटी ने अपने संबोधन में नव निर्वाचित टीम को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में श्याम भोजवानी, मुकेश गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, श्रीमती सुमन यादव, दीपक गुप्ता, मोहम्मद इस्लाम, राजकुमार, राजेश गौतम, मोहन पाराशर, बी.के. अग्रवाल, डॉ. अरुण सिंह, डॉ. जे.डी. सिंह, प्रशांत, श्रीमती सुमन शर्मा, विपिन मोहन शर्मा, प्रदीप खंडेलवाल, आनंद कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
✍ संपादकीय
पार्श्वनाथ पंचवटी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का यह चुनाव केवल पदाधिकारियों का चयन भर नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र और सामूहिक चेतना का उत्सव है। जिस तरह निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया, वह समाज को एकता, सहयोग और पारदर्शिता की दिशा में आगे बढ़ाने का संदेश देता है।
आगरा की यह कॉलोनी स्वच्छता और सहयोग का उदाहरण बन चुकी है। नव निर्वाचित कार्यकारिणी से अपेक्षा है कि वे निवासियों के विश्वास को बनाए रखते हुए विकास, भाईचारे और सामूहिक कल्याण की दिशा में नए मानक स्थापित करेंगे।
- Agra News: बटेश्वर में पहली बार भव्य जिला पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ सम्मान - October 29, 2025
- गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, 30 रुपये बढ़ा गन्ने का मूल्य - October 29, 2025
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025