पेशावर मस्जिद में हुए ब्लास्ट पर पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि इस तरह श्रद्धालुओं पर हमला तो भारत में भी नहीं होता है। 30 जनवरी को पेशावर की पुलिस लाइन्स की मस्जिद में धमाका हुआ था। इसमें 100 लोगों की मौत हो गई थी। 221 लोग घायल हैं।
पाकिस्तान नेशनल असेंबली में डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने कहा- भारत या इजराइल में नमाज के दौरान नमाजियों पर हमला नहीं हुआ, लेकिन पाकिस्तान में नमाजियों के बीच बैठे एक हमलावर ने खुद को उड़ा दिया। ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री आसिफ ने कहा- हमने आतंकवाद का बीज बोया है। इसके खिलाफ अब मिलकर लड़ना होगा। अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान सुधर जाए।
TTP ने जिम्मेदारी ली
पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज़ के मुताबिक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। पेशावर खैबर पख्तूनख्वा राज्य की राजधानी है। इस इलाके में TTP का खासा दबदबा है और पिछले दिनों इसी संगठन ने हमले की धमकी भी दी थी।
भारत ने हमले की निंदा की थी
31 जनवरी को भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। बागची ने मंगलवार को ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा- भारत पेशावर में हुए फिदायीन हमले की कड़ी निंदा करता है।
- मीट एट आगरा के लिए ओद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी को किया आमंत्रित - November 1, 2025
- PM मोदी ने नवा रायपुर में ब्रह्माकुमारीज़ के ‘शांति शिखर’ रिट्रीट सेंटर का किया लोकार्पण, बोले – “आचारण ही सबसे बड़ा धर्म, सेवा ही सच्ची साधना” - November 1, 2025
- आगरा में मंत्री जयवीर सिंह ने किया सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का शुभारंभ, 25 जोड़ों ने लिए सात फेरे - November 1, 2025